दौसा। सलेमपुर थाना पुलिस ने तेजगति और लापरवाही से आ रही एक सफेद स्कॉर्पियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। यह स्कॉर्पियो जयपुर से चोरी होने की सूचना पर पुलिस ने नाकाबन्दी की थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को कंट्रोल रूम से क्यूएसटी जारी की गई, जिसमें सफेद स्कॉर्पियो के चोरी की सूचना दी गई थी। इस पर सलेमपुर थाने के सामने महवा-हिण्डौन रोड पर बेरिकेड्स लगाकर नाकाबन्दी की गई। सुबह 10:30 बजे सफेद स्कॉर्पियो महवा की तरफ से आते हुए देखी गई, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।
पुलिस ने नाकाबन्दी पॉइन्ट पर गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। फ्रंट सीट पर बैठे व्यक्ति ने चालक को आदेश दिया कि गाड़ी को न रोके और बेरिकेट्स में ठोक दे। इसके बाद चालक ने तेज गति से बेरिकेट्स में गाड़ी भिड़ाकर नाकाबन्दी तोड़ी और गाड़ी को आगे भगा लिया।
पुलिस ने पीछा कर नरेश गुर्जर के घर के सामने पानी की टंकी के पास गाड़ी को रोक लिया, जहां गायों के झुंड ने रास्ता रोक दिया था। चालक से नाकाबन्दी तोड़ने और गाड़ी के कागजात के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
आखिरकार, पुलिस ने चालक ध्रुव अग्रवाल (पुत्र अशोक कुमार) और प्रखर गर्ग (पुत्र बृजमोहन गर्ग), दोनों निवासी बाड़ी, जिला धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 288 सीटों पर 20 नवंबर को होंगे मतदान,23 नवंबर को मतगणना
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस : दुनिया ने जम्मू एंड कश्मीर और हरियाणा में जम्हूरियत के जश्न को देखा, मतदाताओं को दी बधाई
सुरक्षा, गरिमा और समानता के सिद्धांत वैश्विक दूरसंचार मानकों के केंद्र में होने चाहिए : पीएम नरेंद्र मोदी
Daily Horoscope