दौसा। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में रविवार को श्याम मंदिर सत्संग हॉल में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ डॉ. अमित राय और परिषद अध्यक्ष संजय पीलवा ने मां भारती और स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर के संयोजक सचिन मोदी और अनिल खंडेलवाल ने जानकारी दी कि डॉक्टर कैलाश प्रसाद वर्मा, डॉ. सुमनलता मीणा, डॉ. प्रिया शर्मा, डॉ. नेहा पांचाल, डॉ. रितिका खंडेलवाल और डॉ. तानिया शर्मा की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी अजय खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में 347 मरीजों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में परिषद के सचिव विनोद कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष श्याम भेड़ोली, राम धोकरिया, विमल, विकास अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, संजय जैन, योगेश धोकरिया, मुकेश डांगरवाड़ा, विपिन जैन, अजय खंडेलवाल और महिला प्रमुख कविता रेला सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
शिविर के समापन पर चिकित्सा अधिकारियों और सेवाएं देने वाले सभी डॉक्टरों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। परिषद ने इस प्रयास को समाज के स्वास्थ्य और सेवा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं : CM योगी
दिल्ली चुनाव :शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया, बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा
2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य के लिए युवाओं को सशक्त बनाने का मिशन : राजनाथ सिंह
Daily Horoscope