बांदीकुई। बांदीकुई के विधायक भागचंद टांकड़ा ने आरोप लगाया कि वन क्षेत्र में अवैध वसूली और भ्रष्टाचार चल रहा है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का अनुभव सुनाते हुए कहा कि अवैध वसूली की सूचना में जब में वहां पहुंचा तो एक ट्रैक्टर जिससे वसूली की जा रही थी, उसने दो जगह एक्सीडेंट कर दिया। मौके पर उनके पास से पैसा मिला उसका भी हिसाब नहीं था। इसके बाद बजरी ले जाने वाले ट्रैक्टरों से वसूली की जा रही है।
उनका आरोप है कि इस खनन के दौरान रिश्वत लेकर समझौते किए जाते हैं, जो
भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के तहत यह सब
हो रहा है और ऐसे मामलों की तुरंत जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।इसके अलावा विधायक ने जल संसाधन मंत्री से अनुरोध किया कि बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा बांधों को ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) में शामिल किया जाए और क्षेत्र की पेयजल व सिंचाई सुविधाओं को सुधारने के लिए नए बांधों का निर्माण किया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टांकड़ा के इस प्रस्ताव और आरोपों ने क्षेत्र में एक नई चर्चा को जन्म दिया है, जिसमें लोग अब अधिक सक्रिय रूप से इन मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार - पीएम मोदी
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर शाह बोले : कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी
अनुच्छेद 370 की बहाली पर हमारी और कांग्रेस-एनसी गठबंधन की राय एक- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
Daily Horoscope