दौसा। ग्राम सिंडोली में ट्रैक्टर चालक ने कार में सवार लोगों से मारपीट की व सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया। दोनों में साइड देने को लेकर विवाद हो गया था। उप चुनाव के दौरान माहौल खराब करने की भी कोशिश की गई। लेकिन डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ऐनवक्त पर मौके पर पहुंच गए। उनके साथ महावीर उपाध्याय आदि ने लोगों से समझाइश कर मामला शांत कराया।
दरअसल, कार औऱ ट्रैक्टर चालक में साइड देने को लेकर विवाद व गालीगलौच हो गई। घायल कार सवार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने मारपीट की, उनके सर पर पत्थर मारा। कार के शीशे भी तोड़ दिए। मोबाइल व महिलाओं के चेन ले जाने का आरोप भी लगाया। कार पर खून के निशान भी थे।
सूचना पर पुलिस जाब्ता पहुंच गया। उप चुनाव होने के कारण कुछ लोगों ने मामले को तूल देने की भी कोशिश की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बीच डॉक्टर किरोडी लाल मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां धरने पर बैठे लोगों को बताया कि आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। डॉक्टर किरोडी ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान उनके साथ महावीर उपाध्याय सहित कई लोग थे।
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
हिंदुत्व एक बीमारी, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में रेलवे के 73,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है : अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope