• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ज्योतिष संकल्पनाओं और परिकल्पनाओं का संसार है : पं. मुकेश भारद्वाज

Astrology is the world of concepts and hypotheses: Pt. Mukesh Bhardwaj - Dausa News in Hindi

दौसा (ब्यूरो)। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद पं. मुकेश भारद्वाज ने कहा कि ज्योतिष संकल्पनाओं और परिकल्पनाओं का संसार है। ज्ञान सागर संस्थान में आज पत्रकार वार्ता में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ज्योतिष से जीवन को सुगम बनाया जा सकता है। कम उम्र के विद्यार्थियों में यह जीवन की दिशा बदलने में भी कारगर है।

उन्होंने कहा कि वास्तु विज्ञान के आधार पर व्यक्ति अपनी रहने की जगह तैयार कर सुखपूर्वक जिंदगी व्यतीत कर सकता है। ज्योतिष में रत्नों के महत्व पर पं. भारद्वाज बोले कि रत्न हमारे शरीर में हार्मोंस को प्रभावित करते हैं। यह हार्मोंस ही शरीर की प्रत्येक क्रियाओं पर नियंत्रण करते हैं। रत्न के प्रभाव को ठीक इस तरह समझा जा सकता है जैसे यूरेनियम और कोबाल्ट का एक छोटा सा टुकड़ा साथ में रखने पर व्यक्ति सेटेलाइट की नजरों में आ जाता है। क्योंकि इनसे नकारात्मक रेडिएशन निकलते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने काफी अनुसंधान के बाद यह पता लगाया कि प्रत्येक रत्न से सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों तरह का विकिरण होता है। माणिक्य रत्न से सूर्य का विकिरण होता है। ऐसे में नेतृत्व करने वाले लोगों को इसे धारण करना चाहिए। क्योंकि सूर्य और माणिक्य के रेडिएशन से इच्छाशक्ति को प्रबल करने वाले हार्मोन का स्त्रवण होता है। उन्होंने कहा कि रत्न हमारे शरीर में हार्मोंस पर नियंत्रण का कार्य करते हैं। ऐसे में रत्न धारण करने का महत्व है। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए भी ज्योतिष व वास्तु के महत्व को समझाया।
उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों को पूर्व की ओर मुंह करके अध्ययन करने व व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने वालों को उत्तर की ओर मुंह करके अध्ययन करने की सलाह दी। पत्रकारों को ज्योतिषाचार्य ने कहा कि दिनचर्या अनियमित होने एवं समय अभाव के कारण मस्तिष्क पर दबाव ज्यादा रहता है। ऐसे में बिस्तर पर कम ऊंचा तकिया लगाकर शवासन की मुद्रा में सोएं। इससे कम समय में तरोताजा महसूस करेंगे। तनाव कम करने के लिए शीर्षासन की सलाह दी।
बता दें कि पं. मुकेश भारद्वाज देश विदेशों में सम्मानित और विख्यात ज्योतिषी और वास्तुशास्त्री हैं। इन्हें लंदन में दो बार सम्मानित किया जा चुका है। पहली बार भारत गौरव सम्मान व दूसरी बार लंदन पार्लियामेंट में वन ऑफ द बेस्ट एस्ट्रोलॉजर ऑफ द वर्ल्ड फॉर पॉजिटिव एस्ट्रोलॉजी सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा वर्ड एस्ट्रो कॉन्फ्रेंस मलेशिया में 2018 में एशिया के सर्वश्रेष्ठ एस्ट्रोलोजर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
पेरिस -फ्रांस में प्राचीन भारतीय स्थापत्य कला (वास्तु शास्त्र ) एवं उत्कृष्ट ज्योतिषीय कार्यों के लिए लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड मिला है। देश के पांच राज्यों के राज्यपालों द्वारा विशिष्ट सम्मान प्रदान किए गए हैं। ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा अतिविशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। संरक्षक ज्ञान जैमन, डायरेक्टर राहुल जैमन, श्रेयांश जोशी, महावीर उपाध्याय, योगेश तिवारी, भवानी डोई, इंद्र कुमार मीणा, भगवान वर्मा, राजू चिरावंडा, अरुण शर्मा, लक्ष्मी नारायण गब्बू जोशी, विकास गौतम आदि ने स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Astrology is the world of concepts and hypotheses: Pt. Mukesh Bhardwaj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, bureau, astrologer, architect, pt mukesh bhardwaj, astrology, concepts, ideas, press conference, gyan sagar sansthan, life, easier, effective, changing direction, young students, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved