दौसा। मेहंदीपुर बालाजी में गुरुवार रात छत पर बने कमरे में सो रहे एक ज्योतिषी की भीषण गर्मी के कारण मौत हो गई।
शुक्रवार को वह उठा ही नहीं, जब शाम को बदबू आई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो चारपाई पर पड़े शव के नाक, गले व चेहरे के एक हिस्से को चूहे कुतर गए थे। पुलिस और एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। आसपास के लोगों ने बताया कि रिंकू नशे का आदी था। मेहंदीपुर बालाजी थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि दुकानों के ऊपर बने कमरे में किराए पर रहने वाले रिंकू पुत्र राधेश्याम (38) खंडेला जिला झुंझुनूं का रहने वाला था। वह दो साल से बालाजी मंदिर के पास रहकर पूजा-पाठ और ज्योतिष का काम करता था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया। प्रथम दृष्टया गर्मी से मौत होना प्रतीत होता है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope