दौसा। लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रशिक्षण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धारासिंह मीना ने कहा कि चुनाव जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य को त्रुटि रहित सम्पन्न करवाने हेतु प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। इसमें सभी संभागी तन्मयता से भाग लेकर प्रक्रियाओं को बारीकी से समझें एवं सही और तथ्यात्मक जानकारी मतदान अधिकारियों को प्रदान करें। उन्होंने विधान सभा चुनावों में बेहतर प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रबंधन हेतु समूची प्रशिक्षण टीम को धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने चुनाव प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन के साथ साथ होम वोटिंग, ईडीसी, विशेष वोटर्स, ए एम एफ आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा प्रशिक्षणों को विशेष प्रभावी बनाने, संवाद, सम्प्रेषण की विधियों पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षणों में ई कंटेंट एसोशल मीडिया एवं डिजिटल विधियों के उपयोग की जरूरत एवं प्रविधि पर विचार विमर्श किया गया एवं 7 एएलएमटी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
डीएलएमटी पीयूष शर्मा, पवन कटारिया, बाबूलाल नापित, अरविन्द प्रकाश मीना, मनीष शर्मा, चंद्रशेखर मौर्य, राजेश मीना, अनिल शर्मा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण प्रभारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, जिला साक्षरता अधिकारी राजीव व्यास, ब्लॉक र्कॉडिनेटर धर्मराज शर्मा, बनवारी लाल मीणा, नरेंद्र शर्मा दीपक गहलोत उपस्थित रहे।
मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही
राजस्थान के सीएम सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे
Daily Horoscope