• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ASI भर्ती परीक्षा-2021: पेपरलीक के 40 आरोपियों में 2 आरोपी दौसा जिले के भी हैं

ASI Recruitment Exam-2021: Among the 40 accused of paper leak, 2 accused are also from Dausa district - Dausa News in Hindi

दौसा (ब्यूरो)। उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी द्वारा 40 आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में दो और आरोपी दौसा जिले के हैं। इनमें रिंकू शर्मा निवासी डेरा हाल अरावली विहार कॉलोनी दौसा एवं स्वरूप मीणा निवासी टीकरी जिला दौसा हैं। यह दोनों आरोपी पटवारी हर्षवर्धन की गैंग में शामिल हैं।

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 के तहत सांगानेर थाने में दर्ज मामले की जांच में सामने आया है कि रविंद्र बाल भारती सीनियर सैकेंडरी स्कूल शांतिनगर हसनपुरा जयपुर में स्थित है। इस स्कूल के केंद्राधीक्षक के रूप में राजेश खंडेलवाल कार्यरत है। प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाली गैंग के सरगना जगदीश विश्रोई, गैंग के सदस्य यूनीक भामू उर्फ पंकज चौधरी, शिवरतन मोट लाईब्रेरियन राउमावि भोजेवाला श्रीगंगानगर का 6-7 वर्षों से केंद्राधीक्षक राजेश खंडेलवाल से संपर्क में है।
यह गैंग प्रतियोगी परीक्षाओं मे बैठने वाले अपने परिचित अभ्यार्थियों के प्रश्न पत्र हल करवाने में राजेश खंडेलवाल से मदद लेते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती 2021 की परीक्षा का सेंटर रविंद्र बाल भारती सीनियर सैकेंडरी स्कूल, शांतिनगर, हसनपुरा, जयपुर में था। जगदीश विश्नोई, यूनीक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी व शिवरतन मोट ने इस स्कूल के केंद्राधीक्षक राजेश खंडेलवाल के साथ मिलकर पेपर लीक का षडयंत्र रचा।
राजेश खंडेलवाल ने परीक्षा में यूनीक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी की ड्यूटी लगाई। यूनीक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी को आचार्य ऑफिस में छिपा दिया। शिवरतन मोट की ड्यूटी आचार्य ऑफिस के बाहर लगाई गई। ऑफिस में पेपर रखकर कमरे को सील कर दिया। यूनीक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी ने पैकेट में चीरा लगाकर पेपर निकालकर मोबाइल से उसकी फोटो ली तथा पेपर को वापस पैकेट में रखकर टेप से पैक कर दिया। व्हाट्सअप पर जगदीश विश्नोई को भेज दिया।
पेपर लेने के बदले में जगदीश विश्नोई ने यूनीक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी के मार्फत राजेश खंडेलवाल को 10 लाख रुपए दिए। जगदीश विश्नोई ने व्हाट्सअप पर आए पेपर का प्रिंट लिया तथा हल करने के बाद सॉल्व्ड पेपर को राजस्थान के विभिन्न भागों में मौजूद अपने साइट हेडलर्स के व्हाट्सअप के मास्टर ग्रुप पर एक साथ भेज दिया। साइट हेंडलर्स द्वारा परीक्षा केंद्रों के नजदीक सॉल्व्ड पेपर को 14 व 15 सितंबर 2021 को पढ़ाया गया।
परीक्षार्थियों को पेपर पढ़ाने के बाद वाहनों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया। प्रथम पारी की परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद इन परीक्षार्थियों को साइट हैंडलर्स द्वारा परीक्षा केंद्र से ले जाकर दूसरी पारी का पेपर पढ़ाया गया तथा वापस परीक्षा केंद्रों तक भेज दिया। जगदीश विश्नोई ने गैंग के हर्षवर्धन मीणा सालमपुर दौसा को व्हाट्सअप पर सॉल्वड पेपर भेजा।
हर्षवर्धन ने इसे अशोक सिंह नाथावत को भेजा। नाथावत व राजेंद्र यादव ने उदयपुर में हर्षवर्धन के बताए दो लड़कों को दोनों सॉल्वड पेपर्स पढ़ाए। हर्षवर्धन ने अपने सहयोगी व गैंग के अन्य सदस्य रिंकू शर्मा दौसा के मोबाइल पर यही सॉल्व्ड पेपर भेजा, जिसने कई परीक्षार्थियों को पढ़ाया। रिंकू शर्मा व स्वरूप मीणा टीकरी दौसा ने कई अभ्यार्थी पेपर पढ़ने के लिए हर्षवर्धन के पास भेजे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ASI Recruitment Exam-2021: Among the 40 accused of paper leak, 2 accused are also from Dausa district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, sog, 40 accused, paper leak case, sub inspector recruitment exam 2021, rinku sharma, dera hall aravali vihar colony, swaroop meena, tikri district, gang, patwari harshvardhan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved