दौसा। अपना घर बस्सी परिसर में राधाष्टमी पर्व के अवसर पर एक खास आयोजन हुआ। इस दिन, गोरैया कॉलोनी की स्थापना की गई, जिसमें करीब 101 गोरैया घर लगाए गए हैं। इन घरों की विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें दाना और पानी की सुविधाएं भी शामिल हैं। इन घरों को आयरन फ्रेम और फाइबर से सुरक्षित किया गया है, ताकि विलुप्त होती इस छोटी सी चिड़ीया को संरक्षण मिल सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विलुप्त हो रही गोरैया आजकल आमतौर पर हमारी आंखों से ओझल हो गई है। पिछले वर्ष कुछ गोरैया घर स्थापित किए गए थे, जो इस वर्ष अप्रैल से अगस्त तक नेस्टिंग और प्रजनन के दौरान काफी सहायक साबित हुए। गोरैया ने इनमें से एक घर में 4 अंडे तक दिए और बरसात के मौसम में भी सुरक्षित रहे।
घरेलू गोरैया मानव जीवन का हिस्सा रही है और हमारे पर्यावरण को खूबसूरत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अपना घर बस्सी के गार्डन की हरियाली में विभिन्न प्रजातियों की गोरैया की चहचहाट इस वर्ष भी सुकून देने वाली रही।
इस मौके पर लगभग 200 आवासीय प्रभुजनों के साथ, अपना घर बस्सी के अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवाड़ी, सचिव जगदीश नारायण शर्मा, और सेवासाथी भी उपस्थित रहे। इस पहल ने न केवल पर्यावरण को सहेजने का काम किया है, बल्कि लोगों को भी गोरैया के संरक्षण के प्रति जागरूक किया है।
जस्टिन ट्रूडो: भारत विरोधी रुख अपनाकर डगमगाता राजनीतिक करियर संभालने की कोशिश
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
पीएम मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन, 190 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा
Daily Horoscope