|
दौसा। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी और राजस्थान के चेयरमैन देशराज वर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रमुख संतोष कुमार बैरवा ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें उप जिला प्रमुख के रूप में रणवीर सिंह गुर्जर और दीपराम मीना को चुना गया है। परिषद में सलाहकार के रूप में विष्णु व्यास, रविना मीना, महेंद्र मीणा, राजूलाल बैरवा, पवन तिवाड़ी, राम मनोहर शाखी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही सदस्य के रूप में सीताराम सैनी, सतीश गुप्ता, कपिल शर्मा, नीतू कुमारी, अनूप सिंह, चेतराम गुर्जर, चर्मिला जोशी, राजेश कुमार गुर्जर, हरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश मीना, महेन्द्र सिंह गुर्जर, सुरेश चन्द शर्मा को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।
इस घोषणा के साथ ही नरेश नागर को कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो परिषद के कार्यों की देखरेख करेंगे।
इस कदम से जिले में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर प्रभावी कार्यवाही की उम्मीद जताई जा रही है।
मध्यप्रदेश के मंदसौर में हादसा : वैन कुएं में गिरी, 12 लोगों की दर्दनाक मौत; पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव ने जताया शोक
कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली सोमवार को रामलीला मैदान में, नेताओं ने देखीं तैयारियां
आईपीएल 2025 : 6 जीत और 12 अंक प्वाइंट टेबल पर मुंबई दूसरे स्थान पर, पांड्या ने की खिलाड़ियों की तारीफ
Daily Horoscope