• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य स्तरीय कराटे में धांधली का आरोप : दौसा की जयशिखा बोली–मुझे जानबूझकर हराया गया, वीडियो प्रूफ भी नहीं देखा

Allegations of rigging in the state-level karate competition: Dausa Jayshikha claims she was deliberately defeated, video proof not even seen - Dausa News in Hindi

झुंझुनूं में आयोजित 69वीं स्कूल गेम्स कराटे प्रतियोगिता में फिक्सिंग का आरोप, दौसा में गांधी प्रतिमा के आगे लोगों ने किया प्रदर्शन

दौसा। झुंझुनूं में आयोजित 69वीं स्कूल गेम्स राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दौसा की खिलाड़ी जयशिखा शर्मा को जानबूझकर हराए जाने के आरोप ने तूल पकड़ लिया है। न्याय की मांग को लेकर खेल प्रेमियों और आम लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जयशिखा के लिए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की। दौसा की प्रतिभाशाली कराटे प्लेयर जयशिखा शर्मा ने बताया कि वह 17 वर्ष - 60 भार वर्ग में खेल रही थी और तीसरे राउंड तक पहुंच गई थी। तीसरे राउंड में उसका मुकाबला झुंझुनूं की खिलाड़ी वर्षा से हुआ, लेकिन निर्णायकों ने बेईमानी कर वर्षा को विजेता घोषित कर दिया। जयशिखा का आरोप है कि उसे स्कोर ही नहीं दिए गए, जबकि उसके कम से कम 15 से 20 पॉइंट बनते थे। “निर्णायकों ने पहले से ही फिक्स कर रखा था कि किसे जिताना है,” जयशिखा ने कहा।
जयशिखा के अनुसार, उसके पास मैच का वीडियो सबूत भी है जिसमें साफ दिख रहा है कि वह विजेता थी। उसने वीडियो दिखाने की कोशिश की, लेकिन निर्णायकों ने देखने से मना कर दिया। “मैंने प्रोटेस्ट दिया, पर एक घंटे तक उसे स्वीकार ही नहीं किया गया। जब प्रोटेस्ट लिया भी गया तो प्रक्रिया पूरी तरह अनियमित रही। मेरी कैटेगरी को रोकना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मैच चालू रखा और विरोधी खिलाड़ी को गोल्ड मेडल घोषित कर दिया,” जयशिखा ने बताया।
उसने कहा कि प्रोटेस्ट 1 अक्टूबर को दिया गया था, जिसका जवाब 3 अक्टूबर को दिया गया। उस जवाब में प्रोटेस्ट को निरस्त कर दिया गया और कारण पूछने पर उसका मोबाइल छीन लिया गया। “उन्होंने कहा कि अब शिक्षा विभाग बीकानेर जाकर पूछो। इस दौरान उन्होंने मेरे कोच और साथियों से भी बदतमीजी की,” जयशिखा ने आरोप लगाया।
जयशिखा ने बताया कि वह पिछले चार साल से एसजीएफआई गेम्स खेल रही है और नेशनल स्तर पर कराटे की प्रतिनिधि रह चुकी है। उसने 2023 में स्कूल गेम में ब्रॉन्ज, 2024 में स्टेट गोल्ड, नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीते हैं। इसके बावजूद भी उसे अन्याय का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में इस तरह की फिक्सिंग खिलाड़ियों की मेहनत और ईमानदारी पर चोट है। उन्होंने सरकार से अपील की कि मामले की जांच उच्च स्तर पर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी खिलाड़ी के साथ अन्याय न हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Allegations of rigging in the state-level karate competition: Dausa Jayshikha claims she was deliberately defeated, video proof not even seen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: allegations, rigging, state-level karate, competition, dausa, jayshikha, deliberately, defeated, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved