दौसा। ग्राम बडोली में रविवार को साइड देने को लेकर हुए विवाद में ट्रैक्टर चालक द्वारा कार सवार लोगों के साथ मारपीट और शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीपल्स ग्रीन पार्टी की प्रत्याशी रितु शर्मा और राष्ट्रीय प्रवक्ता तन्मय शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी पर मारपीट और अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रितु शर्मा और उनके समर्थकों ने दावा किया कि वे रविवार शाम को कुंडल में ब्राह्मण इंटरनेशनल के स्नेह मिलन समारोह में गई थीं, तभी उन्हें सूचना मिली कि बडोली में महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव किया गया। महिलाओं को गाड़ी से बाहर निकालकर उन पर मारपीट और अभद्रता की गई। उन्होंने पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, जिससे आक्रोशित पीपल्स ग्रीन पार्टी के कार्यकर्ता पीड़ितों के पक्ष में धरने पर बैठ गए।
जब कांग्रेस प्रत्याशी घटना स्थल पर पहुंचे, तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीपल्स ग्रीन पार्टी के पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ मारपीट की। साथ ही, उनके मोबाइल फोन भी तोड़ दिए गए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इस घटना में पार्टी के जिला अध्यक्ष और चुनाव संयोजक सहित कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधांशु शर्मा ने कहा कि राजनीतिक दलों का रवैया निंदनीय है। उनका आरोप है कि चुनाव में जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है और पार्टी ने महिला सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी है, लेकिन दौसा में महिलाओं के लिए सुरक्षा की स्थिति खराब है।
डा. सुधांशु शर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा के ट्विटर हैंडल पर रितु शर्मा को निर्दलीय बताया गया और तन्मय शर्मा को ब्राह्मण नेता के तौर पर पेश किया गया, जबकि उनकी पार्टी सर्व समाज का समर्थन हासिल करती है। उन्होंने भरोसा जताया कि बडोली की इस घटना का जवाब दौसा की जनता 13 तारीख को देगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope