दौसा (ब्यूरो)। सेवा भारती समिति द्वारा आयोजित श्री रामजानकी सर्वजातीय षष्ठम विवाह सम्मेलन आज देवउठनी एकादशी को श्याम मंदिर नई मंडी रोड में आयोजित हुआ। इसमें सात जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सुबह गणेश स्थापना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
ललित मोहन पारीक जिला मीडिया प्रमुख ने बताया कि अल्पाहार के बाद थाम स्थापना हुई। निकासी बजरंग मैदान से विवाह स्थल तक निकाली गई। रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तोरण रस्म के बाद वरमाला कार्यक्रम में घनश्यामदास महाराज, राजेन्द्र दास महाराज,अमरदास महाराज, राघवदास महाराज सहित सभी सन्तों ने आशीर्वाद दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सात जोडों मे जगदीश-सुशीला, मोहनलाल -रेखा, मनीष-सुनीता, अँकित-खुशी, अभिषेक-सीता, सतीश-दीपिका, नरेन्द्र-डौली व तुलसी-शालिग्राम परिणय सूत्र मे बंधे। सामूहिक भोज के बाद विदाई कार्यक्रम हुआ जिसमें वधू को उपहार मे पलंग, गद्दे, तकिया, कम्बल, पंखे, कुर्सी, चौकी, प्रेशर कुकर, चांदी की चेन मय पेण्डल, मंगलसूत्र, पायजेब, अँगूठी, चुटकी, कांटा, बेस, बक्से सहित सभी घरेलू सामान भेंट किए।
कार्यक्रम में मूलचन्द सोनी, द्वारका प्रसाद, मोहनलाल शर्मा, अजय बटवाल, गोपाल अग्रवाल, सुन्दरस्वरुप गुप्ता, रमेश विजय, अशोक नाटाणी, केदार शर्मा, सुरेश प्रकाश शर्मा, दिनेश मीना, रमेश बोहरा, ललित मोहन पारीक, शंकर लाल, प्रदीप पारीक, पं.राधेश्याम शर्मा, राधेश्याम महावर, मोहनदास गुप्ता, नन्दलाल गुप्ता, महेश नीमडी, गोपाल लाल शर्मा सहित सैकडों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तुलसी विवाह के मुख्य यजमान उमेश चन्द सपत्नीक थे ।
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
किसान आंदोलन - आज की रात जीरो पॉइंट पर धरना, अधिकारियों ने दिया भरोसा, मांगों पर होगा काम
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope