दौसा। कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण) दौसा अशोक कुमार मीना ने राहुवास में फील्ड भ्रमण कर मूंगफली, बाजरा, तिल, ग्वार फसलों का निरीक्षण कर कीट- रोग प्रकोप का जायजा लिया। कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण) दौसा अशोक कुमार मीना ने बताया की फील्ड भ्रमण के दौरान मूंगफली फसल में सफेद लट व बाजरा फसल में फड़का कीट का हल्का प्रकोप पाया गया। किसानों को कीट-रोग नियंत्रण की आवश्यक तकनीकी सलाह दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीणा ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित अनुदान की विभिन्न योजनाओं जैसे कांटेदार तारबंदी, फॉर्म पौंड, कृषि यंत्र, सिंचाई पाइप लाइन, बगीचा स्थापना, सोलर संयंत्र, फव्वारा संयंत्र, प्याज हाउस, पॉली हाउस सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गयी, इच्छुक एवं पात्र किसान राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते है। भ्रमण के दौरान किसान बसन्ती लाल मीणा, रेवती रमन, रत्ती राम, रतन लाल, बसन्ती लाल, रोहिताश, रामेश्वरी देवी मौजूद रहे।
फसलों में सफेद लट व फड़का नियंत्रण इस तरह करें किसान
कृषि अधिकारी दौसा अशोक कुमार मीना ने बताया कि किसान सफेद लट नियंत्रण के लिए मूंगफली व बाजरा की खड़ी फसल में इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत, एसएल 500 मिलीलीटर या क्यूनालफॉस 25 ईसी 4 लीटर दवाई प्रति हैक्टेयर की दर से 80 से 100 किलोग्राम सूखी मिट्टी या बजरी में मिलाकर वर्षा आने से कुछ समय पहले भुरकाव करें। यदि वर्षा नही हो रही है तो फव्वारा चला कर सिंचाई करें, ताकि कीटनाशक पानी के साथ घुलकर जड़ क्षेत्र तक जाए, जिससे सफदे लट की ग्रब को नष्ट किया जा सके। फड़का नियंत्रण हेतु प्रारम्भ में खेत की मेड़ो से घास की कटाई कर दें एवं क्यूनालफोस चूर्ण 1.5 प्रतिशत पाउडर का भुरकाव करें, जिससे फड़के की निम्फ अवस्था को ही नष्ट किया जा सके।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope