|
दौसा। कांग्रेस के चुनावी पोस्टर में बड़े चेहरे को दरकिनार करने के मामले में अब पार्टी बैक फुट पर आ गई है। कांग्रेस पार्टी से अब न निगलते बन रहा है और न ही उगलते बन रहा है। कांग्रेस के चुनावी पोस्टरों में सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के फोटो बड़े और सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खड़गे सहित सचिन पायलट आदि बड़े नेताओं के चेहरे छोटे करने का समाचार khaskhabar.com ने 30 अक्टूबर को प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने पर जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो, पार्टी बैकफुट पर आ गई और अब वापस नए पोस्टरों में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के स्थान पर राहुल गांधी, सचिन पायलट आदि बड़े नेता दिखाई देने लगे हैं। वहीं अब बाजारों में इन पोस्टरों की भरमार दिखाई देने लगी है। लोगों का कहना है कि पहले तो चुनावी पोस्टरों में राहुल, खड़गे और सोनिया जैसे बड़े चेहरों को दरकिनार किया गया। यही नहीं राजनीतिक प्रभाव के सचिन पायलट को भी दरकिनार कर छोटा सा फोटो लगाया गया। प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा, मुख्यमंत्री गहलोत के फोटो बड़े लगाए गए। जब इस मामले में समाचार प्रकाशित किया तो पार्टी ने अब नए पोस्टर जारी किए हैं। इन नए पोस्टरों में राहुल गांधी, सचिन पायलट जैसे राष्ट्रीय नेताओं के चेहरों को उजागर किया है। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा का फोटो गायब होना फिर एक नई चर्चा को जन्म दे रहा है। डोटासरा का फोटो गायब होने से कहीं उनके प्रभाव क्षेत्र में कांग्रेस को नुकसान उठाना नहीं पड़ जाए यह लोगों में चर्चा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
गुजरात : सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार और गांव वाले खुश, सभी बेसब्री से कर रहे इंतजार
भारत यात्रा के दौरान आयरलैंड के मंत्री ने कहा, 'दोनों देशों का ध्यान गहन अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित'
Daily Horoscope