दौसा। विधानसभा उप चुनाव 2024 के तहत मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए स्वीप टीम द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट से डाक बंगला तक मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को सामान्य पर्यवेक्षक डॉ नवीन अग्रवाल और रिटर्निग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीना ने बताया कि जिला स्वीप टीम ने "चलो वोट देने चलें" थीम के साथ एक मैराथन का आयोजन किया। मैराथन में युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने परिवार व समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है, मतदान से लोकतंत्र की नींव सशक्त होती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला समन्वयक स्वीप रामवीर चौधरी ने बताया कि मैराथन और अन्य स्वीप गतिविधियों का उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं और नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है। इस पहल ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में नागरिकों की भूमिका को रेखांकित किया और चुनाव में उनकी सहभागिता का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में आनन्द शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और अन्य निजी संस्थानों में मतदाता शपथ और जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्वीप गतिविधियों में सुरेश प्रजापत टूटियावास, गौरव शर्मा, सांवलराम मीना, भरत लाल मीना, लोकेश शर्मा, निरंजन चौधरी, जितेंद्र सैनी, सियाराम शबाना, अनिल निर्माण, अशोक कुवाल, मदनलाल जाट, सांवलराम मीणा, पवन राजोरिया, शुभम जैमिनी के द्वारा मतदान जागरूकता की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी गई।
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
हिंदुत्व एक बीमारी, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में रेलवे के 73,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है : अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope