दौसा। डीएसटी व सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बडी कार्रवाई की है। इसमें एक 315 बोर, एक 12 बोर व एक टोपीदार अवैध बंदूक जब्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी किशन उर्फ काना मीना के कब्जे से एक 315 बोर, एक 12 बोर व एक टोपीदार कुल 3 अवैध बंदूक बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
पारिवारिक रंजिश के चलते आरोपी किशन उर्फ काना मीना पुत्र श्रवण मीना निवासी घूमना थाना मानपुर हाल निवासी नया कुंआ की ढाणी सूरजपुरा थाना सदर दौसा ने अपने मकान पर अवैध बंदूकें लाकर रखी हैं।
इस सूचना पर गठित विशेष टीम ने आरोपी के मकान नया कुंआ की ढाणी सूरजपुरा पर पहुंचकर एक 315 बोर, एक 12 बोर व एक टोपीदार कुल 3 अवैध बंदूक बरामद की गई। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल, डीएसटी प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, एचसी लोकेश शर्मा, बालकेश, विजय कुमार, पन्ना लाल, घनश्याम, राकेश, थाने के एएसआई मानसिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी पड़ी भारी, वोट शेयर के हिसाब से जम्मू कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी : पीएम मोदी
RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, मौद्रिक नीति का रुख न्यूट्रल किया
रंजिश की खौफनाक कहानी : 54 साल पहले खेत के रास्ते के विवाद में चौथी हत्या, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 19 साल के सुभाष को गोलियों से भून डाला
Daily Horoscope