दौसा (ब्यूरो)। मानगंज में मंगलवार को पानी से भरा टैंकर पलट गया। शहर के व्यस्ततम एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में टैंकर पलटते ही अफरातफरी मच गई। लेकिन गनीमत यह रही कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:00 बजे सावों की भीड़ के दौरान मानगंज के पश्चिमी दरवाजे के पास टूटे फेरोकवर पर पानी से भरा टैंकर पलट गया। यह फेरोकवर कई दिनों से टूटा हुआ था। नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद को शिकायत करने के बावजूद भी फेरोकवर की मरम्मत नहीं की गई। जब ज्यादा ही परेशानी हुई तो नगर परिषद ने मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर दी, इसके बाद यह हादसा हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले 10 नवंबर को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भी फेरोकवर टूट गया था। लेकिन नगर परिषद के आयुक्त को सूचना देने के बावजूद फेरोकवर की मरम्मत नहीं की गई थी। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान भीड़ भाड़ में हालांकि हादसा तो नहीं हुआ। लेकिन मंगलवार को टैंकर पलटने से नगर परिषद की लापरवाही उजागर हो गई है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद की है अव्यवस्थाओं के चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope