• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवक ने गौसेवक को मारा थप्पड़, थाने पर आक्रोश, कोतवाली में कार्रवाई की माँग को लेकर सौंपा ज्ञापन

A young man slapped a cow protector, sparking outrage police station. - Dausa News in Hindi

दौसा। गौ सेवा करते समय एक युवक द्वारा गौसेवक को थप्पड़ मारने की घटना से गौसेवक संगठनों में आक्रोश फैल गया है। मामले को लेकर गौसेवकों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

गौसेवक सुशील शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9:30 बजे गौ सेवा संस्थान की टीम एक बीमार गाय का उपचार कर रही थी। उपचार के बाद अचानक एक युवक मौके पर आया और गौसेवकों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। युवक ने तर्क दिया कि “गौ सेवा करने से क्या होता है” और लगातार गाली-गलौज करता रहा।गौसेवकों ने स्थिति गंभीर होती देख विवाद से बचने का निर्णय लिया और उपचार के बाद वहाँ से रवाना होने लगे। लेकिन जैसे ही वे लौट रहे थे, उसी युवक ने अचानक एक गौसेवक को थप्पड़ मार दिया। गौसेवकों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मौके से फरार हो गया। हालांकि उसकी मोटरसाइकिल को पकड़कर कोतवाली में जमा करवा दिया गया। श्रीराम पशुपक्षी गौ सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार सुबह गौसेवकों की टीम ने कोतवाल सुधीर उपाध्याय को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की माँग की है।
गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय प्रजापति ने कहा कि संस्थान की टीम आधी रात को भी गौ माता के केस देखने के लिए निकल पड़ती है, कभी-कभी तो एक-एक सदस्य अकेले भी सेवा के लिए पहुँच जाता है। उन्होंने कहा कि यह घटना न सिर्फ सेवा कार्य को बाधित करने वाली है, बल्कि सेवा कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिराती है। इसलिए आरोपी के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए।
घटना के प्रति रोष जताते हुए गौ सेवा संस्थान दौसा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी कोतवाली पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर पुलिस प्रशासन से कठोर कदम उठाने की अपील की।
ज्ञापन देने वालों में जगदीश महावर, रोहित ढंगायाच, सुशील शर्मा, लक्ष्मण चौधरी, नरसी सैनी, क्रिस गहलोत, सुल्तान मेहरा, शुभ महावर, सुनील, विक्रम, सागर श्याम प्रेमी, मोहित प्रजापत, कृष्ण कुमार सैनी, मोनू सैनी, अंकित जांगिड़, आयुष सैनी, प्रिंस सैनी, अंकित बैरवा, भास्कर महावर, हर्ष पंजाबी सहित विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस ने कहा है कि मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है और आरोपी की तलाश जारी है। मामले की जाँच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A young man slapped a cow protector, sparking outrage police station.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: young man, slapped, cow protector, sparking, police station, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved