दौसा। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 के पुलिस लाइन चौराहे पर शुक्रवार को रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार को लोक परिवहन बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सूरमा मीणा प्रेम नगर का रहने वाला था। जो दौसा में रहकर फल व सब्जी बेचने का काम करता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जयपुर से भरतपुर जा रही लोक परिवहन बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान लोक परिवहन की बस में करीब 35 सवारी थी। लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया। लोक परिवहन बस के ड्राइवर व कंडक्टर मौके से फरार हो गए। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया।
हादसे की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को जिला अस्पताल की मार्च्युरी में रखवाया गया।
जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार - पीएम मोदी
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर शाह बोले : कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी
अनुच्छेद 370 की बहाली पर हमारी और कांग्रेस-एनसी गठबंधन की राय एक- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
Daily Horoscope