दौसा। अखिल भारतीय कोली समाज की जिला शाखा के तत्वावधान में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी को समाज के छात्रावास पर आयोजित किया गया। सम्मेलन में 16 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। मीडिया प्रभारी रामावतार महावर काबलेश्वर ने बताया कि सुबह गणेश स्थापना के बाद संस्कृत कॉलेज गुप्तेश्वर दरवाजा से गाजेबाजे के साथ दूल्हों की निकासी निकाली गई। वही तोरण एवं वरमाला की रस्म अदा हुई। अतिथियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान अतिथियों का कहना था कि सामूहिक विवाह से फिजूलखर्ची पर रोक लगाती है। वही समाज में एकता का भाव पैदा होता है। विवाह सम्मेलन में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने एक साथ प्रसादी ग्रहण की। कार्यकर्ताओं ने भोजन व्यवस्था, अतिथि सत्कार, जलपान, पार्किंग, स्टेज व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई। सीताराम, दुलीचन्द, घासी लाल, हजारीलाल, गोपराजलाल, छीतरमल, रामनाथ, ओम प्रकाश गोडरा, बनवारी लाल, मोतीलाल, रमेश चन्द, रामावतार, अशोक, रामदयाल, नानगराम, रामस्वरूप नेताजी, रामगोपाल, नानकचंद, पन्नालाल, खैरातीलाल, नवल किशोर, ठेकेदार, नरेश एडवोकेट, पूरणचन्द एडवोकेट, ग्यारसीलाल, धन्नालाल, सीताराम आदि थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope