• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, थार जीप जब्त

Two criminals arrested for carrying out a deadly attack on police, Thar jeep seized - Dausa News in Hindi

दौसा। मेहन्दीपुर बालाजी थाना पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस पर जानलेवा हमला व सरकारी वाहन के टक्कर मारने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थार जीप को जब्त कर लिया। दोनों बदमाश पुलिस से बचने के लिए शिवदासपुरा इलाके में जाकर महिला के वश में घूम रहे थे।

थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात सवा 10 बजे खेडा पहाडपुर सीएनजी पट्रोल पम्प के पास रेस्टोरेन्ट पर झगडे की सूचना मिली। इस पर एचसी कुलदीपसिंह व पुलिसकर्मी बोलेरो से मौके पर पहुंचे। ओम सागर रेस्टोरेन्ट पर थार गाडी खडी थी जिसमें सवार लोगों ने झगडा किया। काली थार के पीछे पुलिस ने बोलेरो खड़ी कर देखा तो कन्डेक्टर साईड से एक लड़का थार में बैठने लगा, जिसको एचसी कुलदीपसिंह ने पकडने का प्रयास किया। लेकिन तो थार के चालक द्वारा पुलिस को जान से मारने की नीयत से गाड़ी को तेजगति मे ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे एचसी कुलदीपसिंह व पुलिसकर्मियों ने पीछे हटकर अपना बचाव किया। एक बिजली के पोल में टक्कर देते हुये थार को भगा ले गये। लेकिन 5-7 मिनट बाद बदमाश पुनः थार को वापस घुमाकर तेजी से आये और टक्कर मारने की कोशिश की। पुलिस की बोलेरो में पीछे से बार बार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर भाग गये। थार में सवार बदमाश संजय मीना निवासी लोटवाडा, राहुल मीना निवासी करोडी, डीके मीना निवासी दांतली को पकड़ने के लिए नाकाबन्दी करवायी गई। एसपी सागर राणा ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये मानपुर डीएसपी व मेहन्दीपुर बालाजी थाना व जिला स्पेशल टीम को बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस टीम शिवदासपुरा थाने के बीलवा गांव पहुंची जहां मुलजिम राहुल मीना व संजय मीना पुलिस से छुपने के लिए महिलाओ के कपडे पहनकर अपना हुलिया बदले हुये मिले। जिनको घटना के महज 10 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार कर थार जीप को जब्त किया गया।
मुलजिम राहुल पुत्र भरतलाल जाति मीना निवासी करोडी व संजय कुमार पुत्र बतुलाल मीना निवासी लोटवाडा को महिला के वेश में ही पकड़ लाए। इनके खिलाफ बालाजी वह बांदीकुई थानों में पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम मेंडीएसटी प्रभारी प्रदीपसिंह, एचसी लोकेश शर्मा, बालकेश, राजेन्द्र, विशम्बर, घनश्याम, राकेश, जीतेन्द्र, बृजेश, मोहन फागना, महेश, विनोद, नरेश कुमार थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two criminals arrested for carrying out a deadly attack on police, Thar jeep seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, mehandipur balaji, deadly attack, two accused arrested\r\n, crime news in hindi, crime news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved