दौसा। बसवा में फर्नीचर व्यापारी से मारपीट कर अगवा करने, नकदी और मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे वारदात में काम ली गई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। पीडित के पडोसी दुकानदार बालाजी फर्नीचर दुकान वाले ने रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिलवाया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी संजीव नैन ने बताया कि 24 अप्रैल की रात बसवा क्षेत्र के धोली गुमटी ओवर ब्रिज के पास स्विफ्ट डिजायर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने फर्नीचर व्यापारी की बाइक को पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया। व्यापारी के साथ मारपीट कर कार में डाल नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया। बाद में सिकंदरा के सराय के जंगल में व्यापारी को पटक बदमाश भाग गए।
घटना की गंभीरता को देख एसपी नैन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी डॉ लाल चन्द कायल व सीओ उदय सिह के सुपरविजन तथा थानाधिकारी बसवा रामनिवास मीना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना के बाद बदमाशों के निकलने वाले सम्भावित रास्तों में पडने वाले सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए।
साईबर सैल से सहायता लेकर मुल्जिमों की पहचान कर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई।
टीम द्वारा घटना का दो दिन में खुलासा कर अभियुक्त ब्रहमा मीणा पुत्र झब्बू राम (29) निवासी कालेड थाना बसवा व केदार प्रसाद पुत्र हरि नारायण (34) निवासी धपावन खुर्द थाना बसवा जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया।
फायरिंग के आरोपी को महिला के भेष में ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
Daily Horoscope