|
दौसा (ब्यूरो)। बांदीकुई की नई अनाज मंडी में एक व्यापारी के साथ एक ट्रक चालक ने बाजरे के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी कर ली। ट्रक ड्राइवर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गुजरात के धानेरा में बाजरा ले जाने के लिए दुकान पर आ गया। यहां व्यापारी ने ट्रक में 720 कट्टे बाजरा लोड कर दिया। इसके बाद ट्रक धानेरा नहीं पहुंचा। इस पर व्यापारी ने इस मामले में बांदीकुई थाने में मामला दर्ज करवाया है।
व्यापारी संतोष कुमार महाजन ने मामला दर्ज करवाया कि 14 दिसंबर को सतनाम ट्रांसपोर्ट कंपनी दौसा ने उनकी दुकान पर ट्रक भेजा। जिसमें धानेरा गुजरात के लिए 720 कट्टा बाजरा लोड कर भेजने की बात कही। इस दौरान ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ट्रक का नंबर व्यापारी को वॉट्सएप किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि उस दिन शाम 7 बजे एक ट्रक उनकी दुकान पर आ गया। जिसमें करीब 8.78 लाख रुपए का बाजरा लोड कर बोटेश्वर ट्रेडिंग कंपनी धानेरा गुजरात के लिए रवाना कर दिया। तीन दिन बाद 17 दिसंबर को उन्होंने गुजरात धानेरा में व्यापारी से फोन पर पता किया कि माल आया या नहीं।
इस पर वहां माल नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने ट्रक चालक के फोन नंबर पर फोन किए लेकिन फोन स्वीच ऑफ आया। उन्होंने बताया कि इस संबध में पुलिस में मामला दर्ज करवाने के बाद ट्रक नंबर की जांच की तो पता चला कि ये नंबर फर्जी है।
नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रूपये का ईनामी डकैत महेन्द्र गुर्जर गिरफ्तार
हनुमानगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत पहली कार्रवाई, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
Daily Horoscope