दौसा। दौसा जिला पुलिस कुख्यात अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया पुत्र सविंदर सिंह (32) निवासी भगवानपुरा (जिला गुरदासपुर पंजाब) को कड़ी सुरक्षा में पूछताछ एवं अनुसंधान के लिए दौसा लेकर आई है। गैंगस्टर को पंजाब के भटिण्डा जिले में स्थित सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 30 जून को मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने बालाजी कस्बे में हेलीपैड रोड पर खड़े पंजाब के अमृतसर निवासी युवक दशनप्रीत सिंह उर्फ सरदूल सिंह मजबी सिख (19) को गिरफ्तार कर चार पिस्टल, 6 मैगजीन एवं 18 जिन्दा कारतूस जब्त किए थे। जिसने पूछताछ में खुद को जगदीप उर्फ जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य बता गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई करना बताया।
गैंगस्टर को लाने गठित की गई विशेष टीम
आईजी रेंज अनिल कुमार टांक व एसपी रंजीता शर्मा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व सीओ मानपुर दीपक मीणा व डीएसपी एससी एसटी सेल मनोहर लाल मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ मेहंदीपुर बालाजी गौरव प्रधान के कुशल नेतृत्व में थाना बालाजी, जिला क्यूआरटी, आईजी रेंज की क्यूआरटी, जिला स्पेशल टीम द्वारा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गू भगवानपुरिया को सेंट्रल जेल भटिण्डा पंजाब से गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
कौन है गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया
अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया पंजाब के जिला गुरदासपुर में भगवानपुरा गांव का रहने वाला है। इसके विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय स्तर का गैंगस्टर है, जो हथियारों की खरीद फरोख्त, मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या की प्रयास का आदतन अपराधी है।
बेटी ने प्रेमी को 1 लाख का लालच देकर कराई थी पिता की हत्या, चार अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन
करोड़ों के गबन का मामला: बालवाड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक और सहायक गिरफ्तार
पैसा देने से इंकार करने पर नशेड़ी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतारा
Daily Horoscope