दौसा (ब्यूरो)। मंडावरी पुलिस ने चेन स्नेचिंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से पीड़िता से छीना गया सोने का पैण्डल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। चेन स्नेचिंग का एक आरोपी अमृत लाल मीना बामनवास थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि बर्फी देवी मीना निवासी महाराजपुरा घर से पावर ग्रिड की तरफ घूमने गई थी। उसी समय मुख्य सड़क पर मोटर साइकिल पर सवार दो जने आये और 61 हजार रुपए की कीमत के सोने के पेण्डल को तोड़ कर ले गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
2 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर मुल्जिम अमृतलाल मीना व हनुमान गुर्जर को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर मुल्जिमों के कब्जे से बर्फी देवी मीना से छीना गया सोने का पैण्डल बरामद कर लिया।
5600 करोड़ ड्रग्स मामला, वीरेंद्र बसोया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
अमेठी हत्याकांड के आरोपी को नोएडा STF ने जेवर टोल से दबोचा
फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से अपने खाते में डॉलर किये ट्रांसफर, गुजरात व जालोर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope