दौसा। झांपदा पुलिस टीम ने डीआई पाइपों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को संवासा गांव के पास 21 मार्च को हुई 119 पाइपों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दो अभियुक्त पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब आरोपी आसिफ उर्फ आशिक पुत्र शेर मोहम्मद (25) निवासी थाना सदर नूंह, हरियाणा और शंकर लाल रैदास पुत्र अंगानु प्रसाद निवासी थाना जामो जिला अमेठी यूपी को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी संजीव नैन ने बताया कि 23 मार्च को संवासा गांव के पास से अज्ञात चोरों द्वारा जल जीवन मिशन के 119 पाइपों की चोरी के संबंध में परिवादी प्रकाश चंद मीणा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा 6 अप्रैल को थाना निगवा जिला नूंह हरियाणा निवासी अनीश मेव और यूसुफ उर्फ मुल्ली मेव को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया था।
एसपी नैन द्वारा गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सीओ अरविंद कुमार के सुपरविजन और एसएचओ रिछपाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा परंपरागत पुलिसिंग और आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर आरोपी आसिफ उर्फ आशिक और शंकरलाल को गिरफ्तार किया गया।
इस गिरोह के लोग घटना से एक-दो दिन पहले ही घटनास्थल की रैकी कर टारगेट चिन्हित कर अगले दिन रात को वारदात को अंजाम देते हैं। प्रारंभिक जानकारी में इस गैंग द्वारा उत्तर प्रदेश में झांसी, हरियाणा में रेवाड़ी, मेवात झिरका, फिरोजपुर कालिया वास, राजस्थान में नीमकाथाना सीकर, करौली और दौसा से डीआई पाईप चोरी करने की वारदात स्वीकार की है।
ओडिशा में जादू-टोना करने के आरोप में दंपत्ति की हत्या
डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट कर लाखों का माल लूटने वाले दो गिरफ्तार, सामान बरामद
2 लाख रुपये की फिरौती के लिए दिल्ली के एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या
Daily Horoscope