दौसा। पुलिस की सख्ती के बाद भी गो-तस्कर तस्करी का नया रास्ता खोज निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में दौसा पुलिस ने एक लावारिस कार जब्त की है जिसमें पिछली सीट पर एक गाय को बैठा रखा गया है। कार में एक भी व्यक्ति नहीं पाया गया है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस की सूचना पाकर कार को छोड़ कर तस्कर वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस की जांच में कार की नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई हैं। गो तस्कर अब बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे और लग्जरी वाहनों से तस्करी का काम कर रहे हैं।
बता दें कि गो तस्करी कई राज्यों में एक बड़ा मुद्दा है। सरकार के सख्त निर्देश के बाद पुलिस गो तस्करों पर नकेल कसने में जुटी है। हाईवे पर चेक पोस्ट बनाकर और गश्ती वाहनों के जरिए तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए गो तस्कर अब अलग-अलग तरीका निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में दौसा जिले से इस अनोखे मामले का खुलासा हुआ है।
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग को किया दस्तयाब
फायरिंग कर हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
व्यवसायी के बेटे के अपहरण की निकली फर्जी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफाश
Daily Horoscope