दौसा । मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने दुर्लभ कछुआ बताकर धोखाधड़ी करने वाली बावरिया गैंग के सदस्य सीताराम बावरिया पुत्र धन्ना राम (37) निवासी अकौड़िया थाना चाकसू जिला जयपुर को वन्यजीव अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बरामद कछुए को वन विभाग को सौंपा गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी संजीव नैन ने बताया कि गुरुवार को एसएचओ मेहंदीपुर बालाजी अजीत बड़सरा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना स्तर पर टीम गठित कर एक हरियाणा नंबर की कार को रुकवा कर सीट के नीचे थैलो में छुपा कर रखे एक कछुआ बरामद कर आरोपी सीताराम बावरिया को गिरफ्तार किया गया।
दुर्लभ कछुआ सस्ते में दिलाने की कह करते है ठगी
पूछताछ में सामने आया कि इनके गिरोह में महिला समेत 5 से 10 लोग होते है। ये गैंग दो टीम में काम करती है। एक टीम दुर्लभ प्रजाति का कछुआ सस्ते में बेचने की बात कर ग्राहक तलाश कर दूसरी टीम से कछुए की फोटो मोबाइल पर मंगवाकर ग्राहक से एडवांस में कुछ रुपये ले लेती हैं।
कछुआ जब ग्राहक के पास पहुँचता है, तब या तो मरा हुआ होता है या फिर दुर्लभ प्रजाति का नहीं होता। ऐसी स्थिति में इस गैंग की दोनों टीमें ग्राहक के सामने लड़ने का नाटक करती है। झगड़े और पुलिस कार्रवाई के डर से ग्राहक आगे कोई कार्रवाई नहीं करता। बाद में गिरोह के लोग एडवांस में लिए पैसे आपस में बांट लेते हैं।
माेतिहारी पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन', 30 दिनों में 26 इनामी अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण, 28 हुए गिरफ्तार
नेब सराय में ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चाकू से गोदकर हत्या
प्रतापगढ़ जिले में थाना अरनोद पुलिस की कार्रवाई, 377 किलो अवैध डोडा चूरा सहित एक बोलेरो पिकअप को किया जब्त
Daily Horoscope