दौसा (ब्यूरो)। नांगल राजावतान थाना पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा चोरी गए ट्रेलर को बरामद कर मुलजिम भावा सिंह व कमलेश मीना को गिरफ्तार कर लिया। यह ट्रेलर 20 जुलाई की रात को चोरी चला गया था, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए है।
पुलिस ने चोरी के बाद पंजाब तक करीब 60 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तब जाकर ट्रेलर बरामद हुआ।
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर पंजाब के फजिल्का सदर थाने के अबोर रोड बीएसएफ कैम्प के सामने से मुलजिम भावासिंह के कब्जे से ट्रेलर को बरामद किया। मुलजिम से तफ्तीश पर कमलेश मीना को भी गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार मुलजिम भावासिंह पुत्र चेतसिंह जाटसिख निवासी कोडियावाली थाना सदर फजिल्का (पंजाब) व कमलेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल मीना निवासी लाडली का बास थाना नांगल राजावतान का रहने वाला है।
डीएसपी चारुल गुप्ता के सुपरविजन में थानाधिकारी हुसैन अली एएसआई राकेश सिंह, रामावतार ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें जवान लक्ष्मीकांत, सन्तलाल, चिरंजी लाल की विशेष भूमिका रही।
विदेशी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का हुआ पर्दाफाश, 9 महिलाओं समेत 76 गिरफ्तार
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो लड़कों के बीच हुआ विवाद, एक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
दिल्ली: कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोली मारी, पुलिस ने दो को हिरासत लिया
Daily Horoscope