दौसा। जमीनी विवाद में वृद्धा की हत्या के फरार इनामी अपराधी को डीएसटी ने गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 29 दिसंबर 2023 को परिवादी नरेश पुत्र मूलचन्द कीर निवासी बावडीपाड़ा ने रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी कि रात 1.15 बजे हिमांशु शर्मा, आकाश शर्मा अपने करीब 25-30 अपराधी साथियों के साथ वाहनों से परिवादी के दुकान व मकान पर आये। घात लगाकर हमला कर मारपीट, तोड़फोड़ की, परिवादी की गाडियां तोड दी। बाद में मौके से फरार हो गये, घटना में उसकी मां लड्डो देवी की मौत हो गयी। उसके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये। हिमांशु शर्मा द्वारा उक्त हमला प्रार्थी की जमीन व दुकानों पर कब्जा करने के आशय से करना बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में डीएसपी रविप्रकाश शर्मा के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त त्रिवेणी श्याम उर्फ विवेक पुत्र कैलाश शर्मा निवासी लोटवाडा थाना सदर दौसा हाल निवासी विजयपुरा रोड कानौता जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। टीम में डीएसटी के एचसी प्रदीप राव, लोकेश शर्मा, विशम्भर दयाल, विजय कुमार, राजेन्द्र कुमार, बालकेश, पन्नालाल, घनश्याम, राकेश थे।
फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से अपने खाते में डॉलर किये ट्रांसफर, गुजरात व जालोर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग छात्रा के अपहरण व रेप मामले में आरोपी गिरफ्तार
फ्लैट में दबिश देकर 6 बदमाशों को पकड़ा, पुलिस पर फायरिंग, मादक पदार्थ तस्करी सहित कई मामलों में है वांछित
Daily Horoscope