चूरू। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की ओर से शुक्रवार को जिले के तारानगर पंचायत समिति परिसर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया कि दलित-आदिवासी युवा जागरुक होकर विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना, आर्टिजन पहचान पत्र आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी दी गयी। शिविर में पंचायत समिति सदस्य मोहर सिंह, सात्यूं सरपंच सुरेन्द्र मेघवाल, राकेश सिंहाग, विकास कुमार व्यास, भंवरलाल बुचावास, मगलचंद बरोड, महेन्द्र कुमार, भतेरी देवी, सीताराम, रचना, रामसिंह देवगढ़ सहित अनेक उद्यमी एवं युवा उपस्थित रहे।
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
भारत की थोक मुद्रास्फीति सितंबर में 1.84 प्रतिशत रही
Daily Horoscope