चूरू। प्रदेश के अन्य शहरों के साथ चुरू के सिरसला में भी शराबबंदी की मांग तेज होने लगी है। शराब और शराबियों से परेशान सिरसला गांव की महिलाएं शराबबंदी की मांग केा लेकर बुधवार को सड़कों पर उतर आईं और जिला मुख्यालय के कलेक्ट्री परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने जिला कलक्टर से मांग की कि गांव में शराबबन्दी की जाए, ताकि उनके बच्चे पढ़ लिख सके। ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर गांव के शराब ठेके बन्द नहीं किए गए तो वे अपनी जान दे देगी या फिर ठेकों को आग के हवाले कर देंगी। ग्रामीणों ने गांव में शराब की दुकान अवैध तरीके से संचालित करने और इसकी आवाज उठाए जाने पर शराब ठेकेदार की ओर से जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
कोरोना टीकाकरण से संबंधित नहीं हैं कर्नाटक, यूपी में हुई मौत - स्वास्थ्य मंत्रालय
लाल किले में मृत कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 26 जनवरी तक पर्यटकों के लिए रहेगा बंद
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सवाल क्या पूछे, राहुल गांधी भाग गए - जावडेकर
Daily Horoscope