चूरू। विधायक हरलाल सहारण ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। प्रत्येक पात्र एवं वंचित व्यक्ति तक योजनाओं का समुचित लाभ मिले तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा मुहैया हो।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधायक सहारण ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, विमला गढ़वाल, मोहनलाल गढ़वाल, एडीपीआर कुमार अजय सहित अतिथि मंचस्थ रहे।
सहारण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रत्येक पात्र व वंचित व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए लाभ पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि आमजन तक अधिक पहुंच रखते हैं। इसलिए उनके सहयोग से आमजन में सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाए।
नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा शिविर के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, आयुक्त अभिलाषा सिंह, विमला गढ़वाल, मोहनलाल गढ़वाल सहित अतिथियों ने मोहम्मद मुस्ताक, कृष्णकांत, सुभान खान, पुरुषोत्तम, मोहम्मद अकबर, जहीर अली खिलजी, हारून, अकरम, नथमल सैनी, मोहम्मद निसार सिक्का, साबिर, सलीम, अशोक कुमार, संजय कुमार, मोहम्मद नानू, गोपीचंद, उम्मेद अली सहित पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को लाइसेंस प्रदान किए।
इस दौरान उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, एक्सईएन पूर्णिमा यादव, फायरमैन राजेश सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन किशन उपाध्याय ने किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope