चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शनिवार को जिले के छापर मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन रोड स्थित गौशाला की भूमि पर पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था नेचर एनवायरमेंट एण्ड वाइल्डलाइफ सोसायटी, तालछापर द्वारा सघन जंगल के रूप में विकसित किये जा रहे पौधारोपण क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा पीपल का पेड़ लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि धरती पर बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। अधिक पेड़ - पौधों वाले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं। प्रकृति व प्राकृतिक संपदा के संरक्षण के लिए हमें स्वयं अपनी जिम्मेदारी निर्धारित करनी होगी। जवाबदेही सुनिश्चित कर वृक्षारोपण से हम प्राकृतिक संसाधनों व वन्यजीवों का प्रभावी संरक्षण कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करते हुए उसके पूर्ण सर्वाइवल तक देखभाल का संकल्प लेना चाहिए।
गौशाला के अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी ने जिला कलक्टर को बताया कि जन्मदिन पर केक न काटकर पेड़ लगाने की परम्परा यहां विकसित की जा रही हैं, जिस पर कलक्टर ने इसे एक सकारात्मक पहल बताया।
संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वामी ने वृक्षारोपण तथा संस्था द्वारा वन्यजीव व पक्षी संरक्षण के क्षेत्र किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने संस्था के कार्यों की सराहना की।
इस दौरान उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, तहसीलदार सुभाष चंद्र स्वामी, वरिष्ठ पशु चिकित्सक प्रदीप सोनी, हुलास सारड़ा, रामाकिशन मूंधड़ा, बाबूलाल जाजू, पुरूषोतम सुरेखा, राधेश्याम सारड़ा, श्याम सुन्दर पेड़ीवाल, सुनील पुरोहित, शंकरलाल सारस्वत, तेजकरण उपाध्याय, जितेन्द्र स्वामी, छगनलाल माली, नोपाराम वाल्मिकी, ओमप्रकाश तापड़िया, चन्द्र प्रकाश पेड़ीवाल व ओमप्रकाश गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope