-एक महीने में हुए 120 से अधिक ऑपरेशन
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चूरू। विधायक नरेंद्र बुडानिया के विशेष प्रयासों से जिले के तारानगर ब्लॉक के राजकीय उप जिला अस्पताल में बना ट्रोमा सेंटर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के चलते लोग अब यहां पर ही अपने परिजनों का उपचार करवा रहे हैं, जिससे अस्पताल का आउटडोर बढ़ा है।
अस्पताल में ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. विजयपाल कड़वासरा, जनरल सर्जन डॉ. गजानंद रसगनिया व निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शिवशंकर जांगिड़ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि 21 मई 2023 को तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने ट्रोमा का लोकार्पण किया और पहले ही दिन डॉ. विजयपाल कड़वासरा द्वारा 5 लोगों के ऑपरेशन कर सेंटर का शुभारंभ किया गया।
जानकारी के मुताबिक ट्रोमा सेंटर के बनने के एक माह में हड्डी एवं जोड़ रोग के 80 ऑपरेशन सहित कुल 120 से अधिक छोटे बड़े ऑपरेशन किए जा चुके है। औसतन करीब 4 ऑपरेशन प्रतिदिन किए जा रहे हैं। डॉ. विजयपाल सिंह कड़वासरा ने बताया कि कई मेजर ऑपरेशन जो पहले जयपुर, चूरू, बीकानेर व हिसार में ही होते थे, वे भी ऑर्थो सेंटर में पर सुगमता से हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक के मोरथल गांव के धर्मपाल की कुल्हे की हड्डी, पंडरेउ टिब्बा गांव की रोशनी की जांघ की हड्डी व झोथड़ा गांव के सुरेश मेघवाल की जांघ की हड्डी, 82 वर्षीय केशरी देवी की पैर की नली के ऑपरेशन सहित अब तक कुल्हे के 5, जांघ के 7, पैर की नली के 15, फोर आर्म एवं कोहनी के अनेकों जटिल ऑपरेशन भी ट्रोमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में किए गए हैं।
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बोली-'सामूहिक रूप से लिए जाएगा नेतृत्व का फैसला'
महाराष्ट्र : विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन 173 विधायकों ने ली शपथ
Daily Horoscope