चूरू। राज्य सरकार के हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत शनिवार को जिलेभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर राजकीय बागला उमावि, राजकीय बालिका बागला उमावि, पुत्री पाठशाला, राजकीय गोइन्का उमावि, पारख बालिका विद्यालय चूरू के 1000 हजार से अधिक विद्यार्थियों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर विद्यालय परिसर से शहर की मुख्य मागोर्ं से होते हुए चूरू गढ़ तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। विद्यार्थियों ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति नारे लगाकर देशप्रेम की भावना का संचार किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीच ने किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबीईओ खालिद तुगलक, प्रधानाचार्य महेश सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, रामकृष्ण कस्वां, निशा अजमेरा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस दौरान रमेश बेनीवाल, दीपक माटोलिया, विजेन्द्र कानखेड़िया, दमयन्ती शर्मा, तारा, सरिता मीणा, अम्बिका चाहर, रमा शर्मा, रामसिंह सिहाग, आरती सामौर, अभिलाषा खेमका, राजेश कस्वां, विद्याधर श्योराण सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इसी क्रम में राजकीय पारख बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ एसीबीईओ खालिद अली तुगलक ने किया। प्रधानाचार्य चन्द्रकला माहिच के मार्गदर्शन में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान आरपी श्यामसुन्दर पूनियां, लक्ष्मीनारायण ढाका, मंजू कस्वां, रशीद अहमद आदि उपस्थित रहे।
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
चीन के साथ संबंधों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में दी जानकारी
इजरायल-फिलिस्तीन: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पारित किया प्रस्ताव, 'दो राज्य समाधान' को बताया स्थायी शांति का एकमात्र रास्ता
Daily Horoscope