जयपुर/चूरू। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि चिकित्सा संस्थान सेवा का मंदिर है, जहां नर को नारायण मानते हुए चिकित्सकों को संवेदनशीलता से सेवाएं प्रदान करने की महत्ती आवश्यकता है।
ग्रामीण विकास मंत्री शनिवार को चूरू जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी अस्पताल में 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित मदर मिल्क बैंक एवं 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित ब्लड बैंक के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों में राजकीय डीबी अस्पताल का स्वरूप ही बदल गया है, जहां अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने राज्य में मदर मिल्क की स्थापना के लिए देवेन्द्र अग्रवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नवजात बच्चे के लिए मां का दूध जीवन प्रतिरोधक अमृत होता है, अब वंचित बच्चों को मदर मिल्क बैंक से दूध मुहैया होगा।
उन्होंने मिराज ग्रुप के मालिक मदन पालीवाल को अस्पताल में उद्यान विकसित करने के लिए आभार जताते हुए कहा कि आगामी माह में मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की पूर्ति हो जाने से जिले के लोगों की चिकित्सा के क्षेत्र में आशाएं पूर्ण हो सकेगी। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जिला उप प्रमुख सुरेन्द्र स्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला, सभापति विजय कुमार, उप सभापति अनवर थीम, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, चन्द्राराम गुरी, पदमसिंह, सीताराम लुगरिया, धनराज सैनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जेएन खत्री, डॉ. एफ एच गौरी, डॉ. सुनील जांदू, राज्य समन्वयक मदर मिल्क देवेन्द्र अग्रवाल सहित चिकित्साकर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इससे पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने शहर की गांधी कॉलोनी में भंवरलाल गुर्जर द्वारा मुहैया 25 किलो गेहूं गरीब व कमजोर लोगों को वितरित किया।
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope