• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आमजन तक एसआईआर की जानकारी पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम : सुराणा

The media plays a crucial role in disseminating information about the SIR to the public: Surana - Churu News in Hindi

चूरू। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशानुसार चूरू जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को आपणी योजना कार्यालय परिसर कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम— 2026 को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया तथा एसआईआर के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य प्रत्येक योग्य मतदाता का मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि एसआईआर अंतर्गत बीएलओ द्वारा आदिनांक तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग कर ली गई है। उन्होंने जानकारी दी कि एनुमेरेशन फेज में मतदाताओं से किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं लिया जाएगा तथा इसमें बीएलओ घर-घर जाकर एसआईआर गतिविधियां संपादित करेंगे। उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान मीडिया की भागीदारी सबसे अहम है। मीडिया प्रतिनिधि आमजन तक एसआईआर गतिविधियों के बारे में समुचित जानकारी प्रसारित करें ताकि कोई योग्य मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी व अफवाह प्रसारित होने की स्थिति होने पर फीडबैक भी दें। उन्होंने कहा कि मीडिया के सहयोग से निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एसआईआर गतिविधियां समय वर्धन से पूरी की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई है तथा उन्हें एसआईआर के शेड्यूल व गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल पर बीएलए की नियुक्ति भी की गई है, जो एसआईआर के दौरान बीएलओ एवं मतदाताओं का आवश्यक सहयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में मतदाताओं, मतदान केन्द्रों, मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटवाने, आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी तथा एसआईआर की विस्तृत रूपरेखा, चुनौतियों एवं कार्य योजना, प्रथम व द्वितीय अपील, ईआरओ द्वारा नोटिस जारी करने आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की। मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने सवालों के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अर्पिता सोनी ने संचालन करते हुए विस्तृत शेड्यूल व कार्ययोजना की जानकारी दी।
इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, भू— अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, गोविंद राहड, अजय, संजय गोयल सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
07 फरवरी तक चलेगा एसआईआर
जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने एसआईआर कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर से 03 नवंबर, 2025 तक प्रिंटिंग और प्रशिक्षण होगा। इसके बाद 04 नवंबर से 04 दिसंबर, 2025 तक इनुमेरेशन पीरियड रहेगा। इसी क्रम में 04 दिसंबर, 2025 तक मतदान केन्द्रों का रेशनलाइेशन/ रि— अरेंजमेंट किया जाएगा। 05 दिसंबर से 08 दिसंबर, 2025 तक कंट्रोल टेबल अपडेशन व ड्राफ्ट रोल तैयारी की जाएगी और 09 नवंबर, 2025 को मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 09 दिसंबर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक दावे व आपत्तियां किए जा सकेंगे। 09 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक नोटिस फेज चलेगा, जिसमें इनुमेरेशन फॉर्म पर निर्णय तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसी क्रम में 03 फरवरी, 2026 तक मतदाता सूचियों की स्पष्टता की जांच तथा अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति ली जाएगी और 07 फरवरी, 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
जिले में वर्तमान में 16 लाख 90 हजार 798 मतदाता
उन्होंने बताया कि चूरू जिले में वर्तमान में 16 लाख 90 हजार 798 मतदाता हैं, जिनमें से 08 लाख 78 हजार 589 पुरुष मतदाता, 08 लाख 12 हजार 197 महिला मतदाता एवं 12 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रकाशित प्रारूप के अनुसार जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में 131329 पुरुष व 122868 महिला, 01 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 254198 मतदाता, तारानगर विधानसभा क्षेत्र में 140824 पुरुष, 129585 महिला व 03 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 270412 मतदाता, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 165002 पुरुष, 149988 महिला व 03 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 314993 मतदाता, चूरू विधानसभा क्षेत्र में 135785 पुरुष, 128350 महिला व 02 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 264137 मतदाता, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 148438 पुरुष, 137181 महिला व 01 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 285620 मतदाता तथा सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 157211 पुरुष, 144225 महिला व 02 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 301438 मतदाता पंजीकृत हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The media plays a crucial role in disseminating information about the SIR to the public: Surana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu, election commission of india, collector abhishek surana, special intensive revision program\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved