चूरू। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला मुख्यालय स्थित हाल में मातुश्री कमला गोइनका टाउन हॉल में जिला स्तरीय रोजगार उत्सव व युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जोधपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़ा रहा। सीएम शर्मा ने वीसी के जरिए जिले में नवनियुक्त संगणक नेहा सेन से सवांद किया तथा बधाई व शुभकामनाएं दीं। नेहा ने नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए जनता को एक सकारात्मक वातावरण प्रदान किया है। प्रदेश सरकार अपनी घोषणाओं की शत- प्रतिशत क्रियान्विति के लिए निरंतर मॉनीटरिंग कर रही है। राजस्थान संपूर्ण देश में अग्रणी राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है। विकास को नई दिशा देने के क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन के साथ राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट सम्मिट से प्रदेश अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा। राइजिंग राजस्थान सम्मिट में महिंद्रा, बिरला, अंबानी सहित देश- विदेश से बड़े निवेशकों के साथ एमओयू किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने राजस्थान की अर्थव्यवस्था को दुगना करने का संकल्प लिया है। राइजिंग राजस्थान सम्मिट में 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में एमओयू धरातल पर उतारने के प्रयास किए जाएंगे। इससे प्रदेश के विकास की गति बढ़ेगी और युवा वर्ग को रोजगार के और अधिक अवसर मिलेंगे।
मंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे आगे है। प्रदेश सरकार किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार ने क्षेत्र की विशेषताओं को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने के लिए पंच गौरव अंतर्गत जिले में बड़े पैमाने पर किए जाने वाले हैंडीक्राफ्ट उद्योग का एक जिला- एक उत्पाद के रूप में चयन किया गया है। यह चूरू जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट सम्मिट के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चूरू के कलाकार द्वारा बनाई गई चंदन कलाकृति तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया। पंच गौरव में शामिल होने से अब क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौते के माध्यम से यमुना का मीठा पानी आने से शेखावाटी क्षेत्र की प्यास बुझेगी। इसके लिए बजट में 60 करोड रुपए से डीपीआर बनाने का घोषणा की गई है, जिस पर काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में 1 वर्ष में एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था। अब तक प्रदेश सरकार करीब 50 हजार नियुक्तियां दे चुकी है और हाल ही में विभिन्न पदों पर 57000 नौकरियों के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इसी प्रकार राइजिंग राजस्थान जैसे निवेश सम्मिट के माध्यम से भी निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर सहयोगी की भूमिका में रहते हुए राजस्थान के विकास में सहयोग देंगे।
गहलोत ने कहा कि हम सभी मिलकर सबका साथ- सबका विकास- सबके प्रयास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत की संकल्पना को सरकार करेंगे। प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य के लिए पेपर लीक और भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की है। प्रदेश सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल में पेपरलीक व पेपर चोरी का एक भी प्रकरण नहीं है। प्रदेश सरकार युवाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। इसी के साथ गत वर्ष में प्रदेश में आपराधिक मामलों में भी कमी आई है। प्रदेश सरकार के प्रयासों व जन कल्याणकारी फैसलों से अब तस्वीर बदल रही है।
विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि चूरू जिला अब विकास की नई इबारत लिखने जा रहा है। जिले में बजट घोषणाओं का समुचित क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में महत्वपूर्ण व जनकल्याणकारी फैसलों से अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचने का काम किया है। प्रत्येक व्यक्ति को समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर जिले के विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम करेंगे और जिले के विकास को नई ऊंचाइयां देंगे।
प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ आमजन को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए प्रशासन गंभीर है। इसके लिए बजट घोषणाओं के समुचित क्रियान्वयन की दिशा में समुचित मॉनीटरिंग की जा रही है। सुविधाओं के विस्तार के साथ जिले की क्षेत्रीय विशेषताओं को संवंर्धित करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए पंच गौरव में जिले में एक उत्पाद के रूप में लकड़ी उत्पाद, उपज के रूप में ग्वारपाठा, प्रजाति के रूप में फोग, खेल के रूप में एथलेटिक्स और गंतव्य के रूप में सालासर का चयन किया गया है। यहां की विशेषताओं को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसलिए अंचल की विशेषताएं व्यापक स्तर पर उभरेंगी। यहां की कला व उद्यम को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, प्रधान दीपचंद राहड़, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एडीएम अर्पिता सोनी, एडीपीआर कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन प्रमेन्द्र शर्मा एवं शिव कुमार शर्मा ने किया।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope