• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एसडीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

SDM gave instructions to officers in weekly review meeting - Churu News in Hindi

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार सोमवार को उपखंड कार्यालय में हुई विभागीय योजनाओं एवं आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक सेवाएं दुरुस्त रखने तथा विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक से अधिक लाभ आमजन को देने के निर्देश प्रदान किए। एसडीएम ने सीडीपीओ से कहा कि पोषाहार में दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करें तथा रिक्त पदों को भरे जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करवाएं। उन्होंने महिलाओं से संबंधित राज्य सरकार की योजनाओं के समुचित प्रचार-प्रसार एवं पोषण वाटिका को लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान मॉडल आंगनबाडी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, टीकाकरण पर भी चर्चा की गई। एसडीएम ने नगर परिषद एक्सईएन से कहा कि शहर के नालों की सफाई करवाएं और लंबित पेंशन प्रकरणों का निस्तारण इसी सप्ताह करवाएं। एसडीएम ने पीएचईडी सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि पेयजल की आपूर्ति समय पर कराएं। पानी की टंकी की एसओपी के बारे में विस्तृत विवरण भेजे और एसओपी की पालना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने डिस्कॉम एक्सईएन से कहा कि सोमासी रात्रि चौपाल में प्राप्त परिवाद के अनुसार ट्रांसफार्मर को उपर उठायें एवं बारिश से गिरे खंभों की सूचना भिजवाएं। किस ग्राम पंचायत में कितने विद्युत पोल गिर गये हैं उनकी सूचना भिजवाएं। इस दौरान उन्होंने आंधी, वर्षा की रिपोर्ट नियमित तौर पर संधारित करने व मॉनीटरिंग करने, लोकायुक्त प्रकरण सोमासी अतिक्रमण की जांच करने, महात्मा गांधी नरेगा के कायोर्ं की मॉनीटरिंग, पौधारोपण, टीकाकरण, रोड के किनारे के पास पौधे लगाने, गौशाला में टीकाकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरणों का तत्काल निस्तारण, पालनहार योजना में अधिकाधिक आवेदन, कृषक लाभ की योजनाओं का लाभ देने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्देश प्रदान किए गए।
इस दौरान तहसीलदार सुरेंद्र पाल, बीडीओ महेंद्र भार्गव, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, डिस्कॉम एक्सईएन वीएल सैनी, ज्योति वर्मा, डॉ संजय तंवर, पूर्णिमा यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SDM gave instructions to officers in weekly review meeting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu, district collector pushpa satyani, review meeting, sdm bijendra singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved