चूरू । सरदारशहर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जुआ खेलते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाधिकारी रणवीर सांई ने बताया कि सब इंस्पेक्टर हुकम चंद ने मुखबीर की ईतला पर होटल जायका पर झंडी मंडी में जुआ खेलते पकड़ा । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इनमें दिनेश पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी सरदारशहर, रफीक पुत्र यासीन जाति तेली निवासी सरदारशहर, आनंद कुमार पुत्र सुशील जाति सोनी, सरवन पुत्र सीताराम जाति खाती, मोहम्मद इमरान पुत्र मेहबूब दमामी, शैतान सिंह पुत्र डालो सिंह जाति राजपूत, सीताराम पुत्र बुधाराम जाति जांगिड़, आरिफ पुत्र शौकत जाति काजी, झाबरमल पुत्र हनुमान मल जाति सोनी, महावीर पुत्र भंवर लाल जाति प्रजापत, राजू पुत्र परमेश्वर लाल जाति सैनी निवासी गण सरदारशहर व होटल मालिक गणेश पुत्र भंवरलाल जाति मीणा निवासी सरदार शहर सहित कुल 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मुलाजिमों के कब्जे से 42800 नगद, 6 मोटरसाइकिल व 10 मोबाइल कब्जे में लिए गए।
तुर्की-सीरिया भूकंप में मृतकों की संख्या 8,000 के करीब, बचाव कार्य जारी
अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं ना तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं-खड़गे
अडाणी मामले के खिलाफ विपक्ष का संसद के बहार विरोध प्रदर्शन..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope