चूरू। चूरू जिले के सरदारशहर थाने में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत का मामला गरमा गया है। मृतक युवक की भाभी ने गैंगरेप का आरोप भी लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को दर्ज अपने बयान में मृतक की भाभी ने आरोप लगाया कि 3 जुलाई को सरदारशहर थाने की पुलिस ने उन्हें उठाया और 10 जुलाई को घर छोड़ने से पहले अलग-अलग स्थानों पर उनके साथ गैंगरेप किया। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए चूरू के एसपी को हटा दिया है। क्षेत्राधिकारी (सीओ) को निलंबित किया गया है। पीड़िता के पति और मृतक के भाई ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनकी पत्नी को शारीरिक रूप से बेहद प्रताड़ना दी। उन लोगों ने मेरी पत्नी की उंगलियों को कुचलने के साथ ही नाखून तक उखाड़ दिया। उसे बहुत प्रताड़ित किया है। मेरे भाई का शव जब हमें सौंपा गया तो उसके शरीर पर 30 से अधिक चोट के निशान थे।
Hyderabad Gangrape Case LIVE: हैदराबाद गैंग रेप मर्डर के चारों आरोपी ढेर, भाजपा MP लॉकेट चटर्जी बोलीं-एनकाउंटर को कानूनी मान्यता दे दी जाए
कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम बोले- हैदराबाद मुठभेड़ में मार गिराना हमारी व्यवस्था पर धब्बा
कानूनी विशेषज्ञों ने कहा, हैदराबाद मुठभेड़ की जांच तुरंत होनी चाहिए
Daily Horoscope