चूरू। रतननगर थानांतर्गत एनएच 52 पर बाईपास के पास सड़क हादसे में आज 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 जने घायल हो गये। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल लाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है। यह भीषण सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब सीकर जिले के रामगढ शेखावाटी के गांव हरदायलपुरा से 11 लोग एक कार में सवार होकर चूरू के गांव उंटवालिया में शादी समारोह में आये हुए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वापसी में रतननगर बाईपास के पास एनएच 52 पर अचानक कार का टायर फट गया जिससे कार असंतुलित होकर कई पलटी खा गयी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोगों ने राजकीय डीबी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में गांव हरदयालपुरा के मदन लाल, श्रवण, हरलाल, नत्थू राम शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। इधर दुर्घटना की सूचना के बाद राजकीय डीबी अस्पताल में एएसपी केसरसिंह शेखावात, डीवाईएसपी हुकुमसिंह, सदर थानाधिकारी राम विलास व रतननगर थाना पुलिस पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली।
गांव-गरीब, किसान, और मध्यम वर्ग के साथ ही सभी के सपनों को पूरा करने वाला है बजट-मोदी
बजट में वित्तमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए बजट की 10 प्रमुख बातें..खबर सहित तस्वीरें
नए भारत की समृद्धि का संकल्प व अंत्योदय का विजन है बजट : मुख्यमंत्री योगी
Daily Horoscope