चुरू । जिले की तारा नगर थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग कार्रवाईयों में 2 कंटेनर से 400kv विद्युत लाइन के 93 क्विंटल 70 किलो चोरी के तार बरामद किए हैं। पुलिस ने चोरी के तार परिवहन करने के आरोप में दोनों कंटेनर के चालकों को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस की 10 दिनों में यह चौथी बड़ी कार्रवाई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार यादव पुत्र राकेश सिंह (32) निवासी थाना नयागांव जिला एटा उत्तर प्रदेश तथा राम खिलाड़ी गुर्जर पुत्र दुर्गविजय सिंह (37) निवासी थाना कादर चौक जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के कंटेनर को चोरी के तार से सरदारशहर निवासी कबाड़ी हनुमान भाट ने भरवा कर हिसार की तरफ भेजा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।
एसपी मीणा ने बताया कि चोरी और तस्करी की रोकथाम के लिए उन्होंने एएसपी अशोक कुमार बुटोलिया और सीओ ओमप्रकाश गोदारा के सुपरविजन में रात के समय आकस्मिक नाकाबंदी करवाई थी। इस दौरान एसएचओ तारानगर गोविंद राम मय टीम द्वारा सरदारशहर की तरफ से आ रहे एक हरियाणा नंबर के संदिग्ध कंटेनर को रोका गया।
कंटेनर में 400 केवी विद्युत लाइन के मोटे तार भरे हुए थे। बिजली के यह तार आम आदमी को आसानी से उपलब्ध नहीं होते और ना ही काम में आते हैं। इसलिए कंटेनर चालक अनिल कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी के तार कबाड़ी हनुमान भाट द्वारा हिसार भेजना बताया। कंटेनर में 50 क्विंटल 10 किलो चोरी के तार लोड थे।
इसी प्रकार की हेड कांस्टेबल महेश चंद्र मय टीम द्वारा सरदारशहर की तरफ से आ रहे हरियाणा नंबर के एक दूसरे ट्रक को रोका गया। जिसमें 43 क्विंटल 60 किलो 400 केवी विद्युत लाइन के चोरी के मोटे तार भरे हुए थे। इस कन्टेनर के चालक राम खिलाड़ी गुर्जर द्वारा भी कबाड़ी हनुमान भाट द्वारा तार कंटेनर से हिसार भेजना बताया।
मोदी सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार - अनुराग ठाकुर
राजस्थान में 25 वर्ष के सेवाकाल पर अब मिलेगी पूरी पेंशन, कार्मिकों की स्पेशल-पे में होगी वृद्धि
मुंबई के हॉस्टल में छात्रा का नग्न शव मिला, चौकीदार लापता
Daily Horoscope