• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पौधे ऎसे लगाएं कि बरसात के पानी का हो अधिकतम उपयोग - भास्कर ए सांवत

Plant trees in such a way that rainwater is used to its maximum extent: Sanwat - Churu News in Hindi

चूरू, । जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाऊस परिसर में नगर परिषद की ओर से 900 छायादार, फलदार पौधे लगाए जाएंगे। प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत एवं जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शनिवार को इस पौधरोपण का शुभारंभ किया। प्रभारी सचिव ने बड़ और अमरूद के पौधे लगाए और अधिकारियों से कहा कि पौधरोपण इस प्रकार करें कि बरसाती पानी का अधिकतम उपयोग हो। उन्होंने कहा कि पौधे के लिए गड्ढा इस प्रकार ढलाननुमा बनाएं कि पौधे के लिए एक कैचमेंट एरिया बने और बरसात का ज्यादा से ज्यादा पानी उसमें आये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में जिन वस्तुओं का उपयोग करता है, उसमें बहुत सारे पेड़ पौधों का बलिदान होता है। इसलिए हमारी कोशिश यह रहनी चाहिए कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि जितना अधिक पौधरोपण होगा, उतना ही बेहतर हमारा वातावरण होगा और हमारे मन में एक संतोष होगा कि एक खूबसूरत और खुशहाल दुनिया हम आने वाली पीढ़ियों के लिए छोड़कर जा रहे हैं। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिले में किये जा रहे पौधरोपण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की अपेक्षा के अनुसार जिले में लगातार पौधरोपण किया जा रहा है और किये गए पौधरोपण की देखरेख के लिए समुचित जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने वन विभाग और नगर परिषद अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधरोपण की तकनीक पर खास ध्यान दें। लगाए गए पौधों का सरवाइवल सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण बात है।
नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस में 900 पौधे लगाने के साथ-साथ परिषद की ओर से शहर में डाइट, एसटीपी, पार्क, श्मशान, गिनाणी, शहर के वार्ड, कारागृह, पुलिस लाइन आदि में करीब 75 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है और इस दिशा में सक्रिय प्रयास किये जा रहे हैं।
उप वन संरक्षक भवानी सिंह ने जिले की नर्सरियों में विकसित पौधों और अब तक के वितरण की जानकारी दी।
इस दौरान एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, रेंजर दीपचंद यादव, नगर परिषद एक्सईएन पूर्णिमा यादव, डीएसओ सुरेंद्र महला, सर्किट हाऊस मैनेजर राकेश कुमार, एपीआरओ मनीष कुमार, जीवराज, प्रवर्तन निरीक्षक कृष्ण कुमार सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधे लगाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Plant trees in such a way that rainwater is used to its maximum extent: Sanwat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ias bhaskar a sanwat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved