चूरू। चूरू की रात शुक्रवार को खून से लाल हो गई, जब कुछ बदमाशों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व नगर मंत्री नरेंद्र प्रजापत की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले सिर पर डंडों और सरियों से प्रहार किए और उसके बाद ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह खौफनाक वारदात रात के करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जिसका मुख्य कारण गाड़ी के किराए को लेकर पुरानी रंजिश थी।
सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह के अनुसार, शुक्रवार रात नरेंद्र प्रजापत अपने चाचा प्रेमचंद और कुछ दोस्तों के साथ डाबला स्थित अर्जुन सिंह की दुकान पर पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान ही नरेंद्र ने अपने दोस्तों को बताया कि अमित उर्फ मितला और शुभम ढाका नाम के दो शख्स उसे गाड़ी किराए को लेकर मारने की धमकियां दे रहे थे। एक सप्ताह पहले भी उनके साथ मारपीट हो चुकी थी, और इस बार का अंजाम अधिक घातक होने वाला था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पार्टी समाप्त होने के बाद, रात के सन्नाटे में नरेंद्र और उसका साथी अमजद बाइक पर आगे चल रहे थे, जबकि चाचा प्रेमचंद और अन्य लोग कार में पीछे थे। तभी डाबला गांव के पास अचानक काले रंग की थार गाड़ी आई और नरेंद्र की बाइक के सामने आकर रुक गई। अमित उर्फ मितला, शुभम ढाका और अन्य लोग हथियारों से लैस गाड़ी से उतरे। उन्होंने नरेंद्र को धर दबोचा, सिर पर सामने से वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। जब अमजद ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उसे भी मारपीट का सामना करना पड़ा।
घायल नरेंद्र को तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने परिवार और समर्थकों में आक्रोश भर दिया। अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जुट गए, जिनके गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।
पुलिस की कार्यवाही और थार गाड़ी की जब्ती
शनिवार सुबह पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए घटना में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी को जब्त कर लिया। 10-12 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि गाड़ी के किराए को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पहले से चल रहा था, जो इस हिंसक अंत तक पहुंच गया।
नरेंद्र का एबीवीपी से जुड़ाव और उसकी मौत की काली रात
वर्ष 2015 में एबीवीपी के नगर मंत्री रहे नरेंद्र प्रजापत की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गाड़ी किराए की मामूली बात पर हुई इस नृशंस हत्या ने सवाल उठाए हैं कि कैसे आपसी रंजिशें लोगों को इस हद तक निर्दयी बना सकती हैं। पुलिस अब इस वारदात के पीछे के गहरे कारणों की पड़ताल कर रही है, लेकिन इस हत्या ने चूरू को एक ऐसी भयावह कहानी दी है जो लोगों को झकझोर कर रख देगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope