• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चूरू में एबीवीपी के पूर्व मंत्री का मर्डर : गाड़ी के किराए को लेकर था विवाद डंडों-सरियों से हमला कर उतारा मौत के घाट

Murder of former ABVP minister in Churu: Dispute over car fare, killed by attacking with sticks and rods - Churu News in Hindi

चूरू। चूरू की रात शुक्रवार को खून से लाल हो गई, जब कुछ बदमाशों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व नगर मंत्री नरेंद्र प्रजापत की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले सिर पर डंडों और सरियों से प्रहार किए और उसके बाद ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह खौफनाक वारदात रात के करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जिसका मुख्य कारण गाड़ी के किराए को लेकर पुरानी रंजिश थी।

सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह के अनुसार, शुक्रवार रात नरेंद्र प्रजापत अपने चाचा प्रेमचंद और कुछ दोस्तों के साथ डाबला स्थित अर्जुन सिंह की दुकान पर पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान ही नरेंद्र ने अपने दोस्तों को बताया कि अमित उर्फ मितला और शुभम ढाका नाम के दो शख्स उसे गाड़ी किराए को लेकर मारने की धमकियां दे रहे थे। एक सप्ताह पहले भी उनके साथ मारपीट हो चुकी थी, और इस बार का अंजाम अधिक घातक होने वाला था।
पार्टी समाप्त होने के बाद, रात के सन्नाटे में नरेंद्र और उसका साथी अमजद बाइक पर आगे चल रहे थे, जबकि चाचा प्रेमचंद और अन्य लोग कार में पीछे थे। तभी डाबला गांव के पास अचानक काले रंग की थार गाड़ी आई और नरेंद्र की बाइक के सामने आकर रुक गई। अमित उर्फ मितला, शुभम ढाका और अन्य लोग हथियारों से लैस गाड़ी से उतरे। उन्होंने नरेंद्र को धर दबोचा, सिर पर सामने से वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। जब अमजद ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उसे भी मारपीट का सामना करना पड़ा।
घायल नरेंद्र को तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने परिवार और समर्थकों में आक्रोश भर दिया। अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जुट गए, जिनके गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।
पुलिस की कार्यवाही और थार गाड़ी की जब्ती
शनिवार सुबह पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए घटना में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी को जब्त कर लिया। 10-12 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि गाड़ी के किराए को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पहले से चल रहा था, जो इस हिंसक अंत तक पहुंच गया।
नरेंद्र का एबीवीपी से जुड़ाव और उसकी मौत की काली रात
वर्ष 2015 में एबीवीपी के नगर मंत्री रहे नरेंद्र प्रजापत की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गाड़ी किराए की मामूली बात पर हुई इस नृशंस हत्या ने सवाल उठाए हैं कि कैसे आपसी रंजिशें लोगों को इस हद तक निर्दयी बना सकती हैं। पुलिस अब इस वारदात के पीछे के गहरे कारणों की पड़ताल कर रही है, लेकिन इस हत्या ने चूरू को एक ऐसी भयावह कहानी दी है जो लोगों को झकझोर कर रख देगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Murder of former ABVP minister in Churu: Dispute over car fare, killed by attacking with sticks and rods
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: murder, former abvp, minister, churu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved