• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिले में जल्द शुरू होगा मदर मिल्क बैंक, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Mothers milk bank will start soon in the district, preparedness management - Churu News in Hindi

चूरू। जिले में शिशु मृत्यु दर में इजाफे का एक कारण नवजात को मां का दूध नहीं मिल पाना रहा है। प्रदेश सहित चूरू में भी शिशु मृत्यु दर में 22 प्रतिशत की कमी लाने के उद्देश्य से नई कवायद शुरू हो चुकी है। राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल में अब नवजात बच्चों को मां के दूध की उपलब्धता को लेकर मदर मिल्क बैंक प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका हैं और जल्द ही मदरमिल्क बैंक का लोकार्पण किया जाएगा। मदर मिल्क बैंक में मिल्क कलेक्शन और मिल्क प्रोसेस का कार्य शुरू हो चुका है। बुधवार को प्रायोगिक तौर पर नवजात बच्चों को मां का दूध भी उपलब्ध करवाया गया। राज्य सलाहकार बोर्ड सदस्य देवेन्द्र अग्रवाल ने आज राजकीय डीबी अस्पताल में पीएमओ सहित अस्पताल प्रशासन की बैठक ली और बैठक में मदर मिल्क बैंक को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
मां के दूध से वंचित बच्चों के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भरतिया अस्पताल परिसर स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल में बने मदर मिल्क बैंक का जल्द ही लोकार्पण होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर अस्पताल प्रशासन भी जुट गया। मदर मिल्क बैंक को लेकर आज राज्य सलाहकार बोर्ड सदस्य देवेन्द्र अग्रवाल ने अस्पताल प्रशासन की बैठक ली। देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं की ओर से दान किया गया दूध मशीन के जरिए संग्रहित किया जाएगा। मशीन में लिए गए दूध को गर्म कर सेंपल लिया जाएगा। सेंपल की जांच कर एड्स या हैपेटाइटिस-बी जैसे रोग की जांच की जाएगी। सभी प्रकार की जांच में शुद्ध पाए जाने के बाद दूध को स्टोर किया जाएगा। प्री-मैच्योर डिलीवरी होने, नवजात की मृत्यु हो जाने या जन्मजात किसी बीमारी की वजह से जब बच्चा मां की दूध नहीं ले पाता तो इस दूध का मिल्क बैंक में संचय कर लिया जाता है। इस बैंक में दूध को माइनस 20 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर छह माह तक सुरक्षित रखा जा सकता है। इस मदर मिल्क बैंक से दीर्घकालिक और अल्पकालिक दो तरह से लाभ होगा। अल्पकाल में इससे ये फायदा होगा कि बच्चे पर कोई भी बीमारी त्वरित हमला नहीं कर पाएगी और वह स्वस्थ रहेगा। दीर्घकाल में इससे बच्चों को दिल संबंधी रोग, मोटापा और ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं रहेगी। इसके साथ ही बच्चों का भावनात्मक व मानसिक स्तर भी मजबूत होगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mothers milk bank will start soon in the district, preparedness management
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mothers milk bank, will, start soon, in the, district, preparedness, management, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved