श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ शहर की गुणीजन सम्मान समारोह समिति के तत्वावधान में गुरुवार को प्रातः 11 बजे, राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति के प्रांगण में जसवंत मल राठी स्मृति संगीत भूषण सम्मान राजस्थान में प्रसिद्ध तबलावादक परमेश्वर कत्थक को प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक साहित्यकार डॉ चेतन स्वामी ने बताया कि कत्थक को सामान के अन्तर्गत 21 हजार रुपए की राशि, शॉल, श्रीफल, प्रशस्तिपत्र आदि समर्पित किए जाएंगे। सम्मान समारोह के प्रायोजक गौरीशंकर राठी साहित्य एवं संगीत प्रेमी व्यक्ति हैं। वे विगत पांच वर्षों से संगीत क्षेत्र के कलाकारों को यह सम्मान प्रदान करते आ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि तालवाद्य में महारत हासिल परमेश्वर कत्थक भारत के प्रमुख गायकों जैसे अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर, रिचा शर्मा, रोनू मुखर्जी तथा उस्ताद गुलाम अली खाँ सहित बीस से अधिक कलाकारों के साथ संगत कर चुके हैं, वहीं वे कत्थक नृत्य के प्रसिद्ध कलाकार सितारादेवी, प्रकाश गंगानी, राजेश सोनगरा, बिरजू महाराज, शशि सांखला, राजकुमार जवड़ा आदि के साथ भी संगत दे चुके हैं।
उन्होंने तबलावादन की तालीम मुम्बई में रहकर पं गिरधर प्रसाद से ग्रहण की थी। संगीत भूषण सम्मान में नगर के सभी संगीत प्रेमी भाग लेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी, विशिष्ठ, अतिथि पूर्व उपकोषाधिकारी बजरंग शर्मा होंगे तथा अध्यक्षता समाजसेवी गोपाल राठी की रहेगी। गुणीजन सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष लाॅयन महावीर माली ने बताया कि इससे पूर्व इस मंच से अनेक सांगीतिक हस्तियों का सम्मान किया जा चुका है।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope