- मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर हुए 86 कैंपों में 61934 लोगों को जारी हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, अब तक 203293 परिवार लाभान्वित ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चूरू । राज्य सरकार की विशेष पहल पर हो रहे महंगाई राहत कैंपों का भरपूर लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है। चूरू जिले में अब तक 9 लाख 50 हजार 614 गारंटी कार्ड विभिन्न योजनाओं में जारी हो चुके हैं, जिनमें कुल 203293 परिवार लाभान्वित हुए हैं।
मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित 86 कैंपों में 61934 पंजीयन हुए, जिस पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए। मंगलवार को 12874 परिवार इन कैंपों में लाभान्वित हुए।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मंगलवार को इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना में 5033, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री (घरेलू) में 8792, किसानों को प्रतिमाह दो हजार यूनिट बिजली फ्री योजना में 379, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 8099, महात्मा गांधी नरेगा में 6250, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 206, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 4803, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 8650, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 9861 तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 9861 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। मंगलवार को 46 ग्रामीण तथा 40 शहरी कैंप आयोजित किए गए।
भाजपा देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर करेगी विस्तारकों की तैनाती, सुनील बंसल के नेतृत्व में बनाई कमेटी
अपने नेताओं की गिरफ्तारी से भड़के विहिप ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope